CG BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ वासियों को मिली बड़ी सौगात; प्रदेश में खुलेगा दूसरा AIIMS… इस जिले में स्थापना की मिली सहमति; स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने किया ट्वीट… कल ही सदन में उठी थी मांग; पढ़िए

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ वासियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में दूसरा AIIMS यानि (ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस) खुलने वाला है। विधानसभा में कल ही इसकी मांग की गई थी। नया AIIMS बिलासपुर में खुलेगा। इसके बारे में जानकारी देते हुए खुद स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने ट्वीट किया है कि, “समस्त प्रदेशवासियों को अत्यंत संतोष से सूचित करना चाहता हूं कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हो गई है। प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वस्थ्य व्यवस्था को एक अभूतपूर्व मजबूती प्राप्त होगी।”

गौरतलब है कि, विधानसभा में कल ही बिलासपुर में एम्स की मांग बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय ने की थी। बिलासपुर विधायक की इस मांग को बिलासपुर संभाग के अन्य विधायकों का भी समर्थन मिला था। विधायक के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा था कि, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भारत सरकार को पत्र लिखा गया है। वहीं राज्य सरकार ने इसके लिए जगह चिन्हित कर ली है। कांग्रेस विधायक के सवाल पर आज विपक्ष भी एकजुट नजर आया।

Exit mobile version