त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण : जिला पंचायत के 127 सीटों में से 97 में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत, पहले चरण में भी कई जिलों में किया था क्लीन स्वीप

रायपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी भाजपा का शानदार प्रदर्शन रहा. जिला पंचायत के 127 सीटों पर हुए मतदान में भाजपा समर्थित 97 प्रत्याशियों ने जीत प्राप्त की है. पहले चरण के चुनाव में भी भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की थी. कई जिलों में क्लीन स्वीप किया था.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के भाजपा संयोजक सौरभ सिंह ने कहा, अभी 23 तारीख को तीसरे चरण का मतदान होना है, लेकिन बीजेपी ने अभी से ही 10 जिलों में बहुमत प्राप्त कर लिया है. बता दें कि पहले चरण के चुनाव में नारायणपुर, कवर्धा, खैरागढ़, कोंडागांव, मुंगेली और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जैसे जिलों में भाजपा ने सभी सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया था. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा था कि भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जो विकास कार्य किए, जनता ने उन पर अपनी मुहर लगाई.

Exit mobile version