ट्रैफिक जाम और हादसे से बचाने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने संभाला मोर्चा, इंद्रजीत ने कहा – बोरिया गेट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को जल्द हटाए बीएसपी प्रबंधन

भिलाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने प्लांट के विस्तारीकरण के दौरान बोरिया गेट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को जल्द हटाने की मांग बीएसपी प्रबंधन से की है. बोरिया गेट पर व्यवस्था जमाने के लिए पिछले एक सप्ताह से एसोसिएशन के पदाधिकारी व गाड़ियों के सुपरवाइजर मौर्चा संभाले हुए हैं. युवा ट्रांसपोर्टर इन्द्रजीत सिंह अपनी टीम के साथ बोरिया गेट पहुंचे. मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लगातार बीएसपी प्रबंधन एवं प्रशासन से हम गुहार लगा रहे हैं, हाल ही में बीएसपी के इडी वर्क्स के अफसर से भी बातचीत हुई थी, जिसमें उन्हें 7 बिन्दुओं पर ज्ञापन सौंपा गया था.

इंद्रजीत ने बताया ज्ञापन में प्रमुख रूप से बोरिया गेट में आयए दिन जाम की स्थिति निर्मित होना एवं दुर्घटना को लेकर हमने सुझाव दिए थे.बीएसपी प्रबंधन ने हमें आश्वस्त भी किया था कि समस्याओं के समाधान को लेकर पहल की जाएगी, लेकिन प्रबंधन ने अभी तक किसी प्रकार से पहल नहीं की, बल्कि हम लोगों के द्वारा ही पहल करते हुए हमने अपनी गाड़ियों को सुचारू रूप से अन्दर ले जाना शुरू कर दिया, ताकि हमारी गाड़ियों की वजह से बीएसपी कर्मी या आम नागरिक या अधिकारी को किसी भी प्रकार से तकलीफ ना हो, जिसके लिए हमारे आदमी सुबह से ही यहां लगे रहते हैं, हालाकि यहाँ पार्किंग छोटी है फिर भी हम इस पार्किंग का उपयोग कर आने वाली गाड़ियों को यहां खड़े करवा रहे हैं. एक एक कर गाड़ियों को प्लांट के अन्दर भेज रहे हैं.

उन्होंने बताया, पहले चारों तरफ से गाड़ियों आती थी, कोई भी कही भी गाड़ियों को खड़ा करता था, जिससे पूरा चौक जाम हो जाता था. इसके चलते आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी, इन दुर्घटनाओं के चलते अधिकारी और कर्मचारियों और वाहन चालकों के बीच हमेशा विवाद की स्थिति देखने को मिलती थी. हम लोगों ने यहाँ पुलिस सहायता केंद्र ( भट्टी थाना ) भी खुलवाया था, लेकिन उससे भी कुछ विशेष फायदा नहीं हुआ. इसके चलते व्यवस्था को सुधारने आज हमारे एसोसिएशन का एक एक पदाधिकारी यहाँ लगा हुआ है, और हम लोग खुद यहाँ के मनेजमेंट को सुधार रहे हैं. बीएसपी के पास 5 गेट है लेकिन बोरिया गेट इसमें सबसे ज्यादा व्यस्त गेट है, क्योकि बोरिया गेट से सबसे ज्यादा माल डिस्पेच होता है, जो ख़रीदा गया सामन भी यही से अन्दर जाता है, बेचा हुआ माल भी यही से निकलना है.

इंद्रजीत ने बताया, सयंत्र का विस्तारीकरण जब चल रहा था तब बाहर की कंपनियों की क्रेन लोडर ट्रक यहाँ पर लम्बे समय से बेकार खड़ी हुई है, ऐसा कह सकते है की अवैध रूप से पार्किंग पर कब्जा कर लिया गया है, जो कब्ज़ा हटाने की भी हमारे द्वारा मांग की गई है. बोरिया गेट पहुचने वालों में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल चौधरी, ट्रांसपोर्ट मलकीत सिंह, ट्रांसपोर्ट शानू, जोगा राव सहित बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर और सुपरवाइजर मौजूद थे.

Exit mobile version