CG – ट्रेन को आता देख सामने लेट गया अधेड़… धड़ से अलग हुआ सिर… मौके पर ही चली गई जान, लंबे समय से चल रहा था बीमार

CG

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक अधेड़ ने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली है। पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के बाद अधेड़ का सिर धड़ से अलग हो गया। उसके मौके पर मौत हो गई। मामला दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दल्लीराजहरा निवासी रायभान मंडावी (45) अपने घर से रेलवे ट्रैक आत्महत्या करने पहुंचा था। मेमू दल्लीराजहरा स्टेशन से दुर्ग जाने के लिए रवाना हुई, तो पास आते ही मंगलवार सुबह 5.30 बजे टैक पर लेट गया। लोको पायलट ने ब्रेक लगाने की कोशिश की। लेकिन स्पीड ज्यादा होने से ट्रेन रुक नहीं पाई।

दल्लीराजहरा टीआई सुनील तिर्की ने बताया कि, आत्महत्या की वजह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। लेकिन परिजन कह रहे थे कि वो काफी समय से बीमार था। उसके पैर में पट्टी बंधा हुआ था। परिजनों के बयान और जांच के आधार पर स्पष्ट होगा कि, आत्महत्या का मूल कारण क्या रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

Exit mobile version