छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड केस की फाइल फिर से ओपन: अगली सुनवाई 25 फरवरी को… पूर्व CM सहित कई लोगों को जारी हुआ था समन

रायपुर। छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित कथित सेक्स सीडी कांड की फाइल फिर खुल गई है। 7 साल बाद मामले में फिर से सुनवाई हुई। अब मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी। CBI द्वारा 2018 में चार्ज शीट पेश होने के बाद से सुनवाई नही हुई थी। 27 अक्टूबर 2017 को पूरा मामला सामने आया था। तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत के चेहरे को अश्लील वीडियो में टेंपर कर जारी करने का आरोप लगा था।

कथित सेक्स सीडी कांड केस में कोर्ट ने मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका, पूर्व CM के मीडिया सलाहाकार रहे विनोद वर्मा, भूपेश बघेल, विजय पांड्या, विजय भाटिया को समन जारी किया था। इस केस के एक आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है।

मामले में CBI ने 2018 में चार्जशीट पेश की थी, लेकिन इस पर आगे कोई सुनवाई नहीं हुई थी। अब रायपुर कोर्ट में CBI की चार्जशीट पर बहस होगी। इसके पहले पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा था कि मेरा न्याय जनता कर चुकी है।

Exit mobile version