भिलाई। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (JCI) दुर्ग-भिलाई ने दुर्ग पुलिस के साथ ‘साइबर अपराध जागरूकता और रोकथाम” विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार 24, अगस्त शनिवार को श्री शंकराचार्य विद्यालय, हुडको में आयोजित किया। यह कार्यक्रम शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने के लिए संगठन की प्रतिबद्धता को उजागर करता है।

जेसीआई दुर्ग भिलाई के अध्यक्ष जेसी योगेश राठी ने “हौसलों की उड़ान,” जेसीआई का प्रमुख प्रशिक्षण कार्यक्रम, का परिचय दिया, जो पिछले 12 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा है। इस साल, जेसीआई दुर्ग भिलाई के 51वे वर्ष के उपलक्ष्य में 51 स्कूलों में ऐसे ट्रेनिंग सत्र आयोजित करना है। सेमिनार की शुरुआत जेसीआई के ट्रेनिंग वाइस प्रेसिडेंट जेसी कर्मेंद्र त्यागी द्वारा कार्यक्रम के थीम को प्रस्तुत करने से हुई। मुख्य वक्ता, डॉ. संकल्प राय, जो साइबर पुलिस स्टेशन रेंज, दुर्ग जिला में उप-निरीक्षक और साइबर अपराध रोकथाम के विशेषज्ञ हैं, ने एक प्रेरणादायक सत्र प्रस्तुत किया।

उन्होंने साइबर खतरों से निपटने के लिए “जागरूकता, शिक्षा, और सतर्कता” के महत्व पर जोर दिया। उनके द्वारा साइबर अपराध के “क्या करें और क्या न करें” पर दिए गए सुझावों ने छात्रों को बहुत प्रभावित किया, जिन्होंने उत्साहपूर्वक सवाल भी पूछे। अमिताभ दास, प्राचार्य श्री शंकराचार्य विद्यालय हुडको, ने इस सेमिनार के आयोजन के लिए जेसीआई टीम की सराहना की, जिसे छात्रों ने बहुत पसंद किया। लेडी जेसी नीतू बंसल ने बताया कि यह कार्यक्रम समुदाय में युवा मनों को सशक्त बनाने और साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए जेसीआई की निरंतर प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।


