सीनियर BJP लीडर ‘LM बाबा’ का निधन; वैशालीनगर में शोक, पांडेय की वजह से हुआ था फोरलेन का मेंटेनेंस

भिलाई। वरिष्ठ भाजपा नेता लाल मनोहर पांडेय (एल एम बाबा)का आज रात्रि सुपेला स्थित बीएम शाह हास्पिटल में निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। उनकी अंतिम यात्रा कल सोमवार को दोपहर 01 बजे उनके निज निवास वैशाली नगर से राम नगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी. बता दें कि पांडेय की वजह से ही फोरलेन का मेंटेनेंस हुआ था।

दुर्ग जिले के भारतीय जनता पार्टी के जमीनी नेता के रूप में कार्य करते हुए वैशाली नगर और भिलाई सहित समीपस्थ विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने में श्री पांडेय का अहम योगदान रहा है। वे अपने पीछे पुत्री और 4 पुत्र का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, अरविंद जैन सहित अनेक भाजपा नेता हास्पिटल और वैशाली नगर स्थित उनके निवास पहुंचे हैं।