पतोरा गौठान में बोरा बनाने लगा सेटअप : वर्मी कंपोस्ट के लिए समूह की महिलाएं बना रहीं बोरे, जिपं अध्यक्ष अश्वनी बोले-स्वसाधन से केवल सवा लाख में बनाया सेटअप, हर दिन 500 से हजार बोरियों का हो रहा उत्पादन…

भिलाई। गौठानों को ग्रामीण उद्यमिता केंद्र के रूप में बदलने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच जिले के गांवों में मूर्त रूप लेती जा रही है। ग्राम पतोरा की महिलाएं बोरी बनाने का कार्य कर रही हैं जो मूलतः मशीन से होने वाला कार्य है। यदि गांव में आटोमैटिक वूवन सैक कटिंग एंड स्टिचिंग मशीन लगाई जाती तो इसकी लागत लगभग पंद्रह लाख रुपए होती। लागत की तुलना में रिटर्न काफी कम होता और रोजगार की संभावना भी क्षीण हो जाती, लेकिन इस उपक्रम में काफी बड़े बाजार की संभावना थी।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन को इस संबंध में कम लागत में इस तरह के सेटअप की संभावनाओं की दिशा में कार्य करने कहा। देवांगन ने टेक्निकल को-आर्डिनेटर मनरेगा अहसान खान को इस कार्य के लिए लगाया। उन्होंने इस संबंध में कमाल का कार्य किया। रायपुर में जाकर उन्होंने आटोमैटिक सीविंग मशीन की स्टडी की। उन्होंने अपनें जुगाड़ से मशीन स्वयं तैयार करने का निर्णय किया। अलग-अलग कंपोनेंट तैयार किये और दस दिनों की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें जोड़ा। उपक्रम सफल रहा और अब हर दिन पांच सौ से हजार बोरों का उत्पादन यहां हो रहा है।

केवल गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के लिए 60 हजार बोरों की जरूरत:-

जिले में बड़े पैमाने पर वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन हो रहा है और इसमें और भी वृद्धि किये जाने की दिशा में निरंतर कार्य हो रहे हैं। पतोरा में जो सेटअप लगा है उससे हर घंटे लगभग सौ बोरे तैयार हो सकते हैं। इस तरह पाटन ब्लाक में ही मार्केट कैप्चर करने की बड़ी संभावनाएं इसमें हैं। ग्राम संगठन की सदस्य नंदा श्रीवास ने बताया कि हमें यह काम बहुत अच्छा लग रहा है। अभी हम लोग 6 महिलाएं यह कार्य कर रही हैं। प्रति बोरे के पीछे हमें दो रुपए का लाभ हो रहा है। यदि किसी दिन 600 बोरा बना लिया तो बारह सौ रुपए का लाभ हो गया। इस प्रकार हर महीने ग्राम संगठन को चालीस से पचास हजार रुपए लाभ की संभावना इस सेटअप से बनती है। जन प्रतिनिधि गोपेश साहू ने बताया कि ग्राम संगठन की महिलाएं बहुत रुचि से कार्य कर रही हैं और इस कार्य में पूरी तरह कुशल हो गई हैं।

निकुम में भी लग रहा सेटअप:-

बोरा बनाने के सेटअप का काम लगभग पूरा हो चुका है और शीघ्र ही यह आरंभ हो जाएगा। इसके बाद धमधा ब्लाक में भी सेटअप शुरू कराने की योजना है।

स्वावलंबन का सुंदर उदाहरण:-

पतोरा के इस सेटअप में उद्यमिता और ग्रामीण अर्थशास्त्र से जुड़ी कई खूबियां मौजूद हैं। महात्मा गांधी के सुराजी गांवों के सेटअप में उद्यम की परिभाषा ऐसी दी गई है। इसमें दूसरों पर निर्भरता न्यूनतम हो। अब गाँव में गौठान है। गोबर है वर्मी कंपोस्ट है और उसे भरने के लिए बोरा भी अपने ही मशीन का है किसी भी तरह से निर्भरता नहीं है। साथ ही कास्ट कटिंग का भी यह खूबसूरत नमूना है कि किस तरह से ऊर्वर मस्तिष्क से और चीजों को नये तरीके से करने की सोच बड़े बदलाव का कारक बनती हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई: नशे में धुत कार चालक ने बछिया को...

- मौके पर गौरक्षक संजय साहू और आदित्य नाग पहुंचे - पशुसेवक और एक्टिविस्ट आदर्श राय ने दर्ज कराई FIR - BNS की धारा 325 और...

छत्तीसगढ़ में गाय के साथ दुष्कर्म, हिंदू संगठन की...

डोंगरगढ़. छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक गाय से युवक ने अपनी हवस की आग बुझाई. इस...

छत्तीसगढ़ में IPS अफसरों का प्रमोशन: IPS अरूणदेव गौतम...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो IPS अफसरों का प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन लिस्ट में IPS अरूणदेव गौतम और IPS हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल है।...

छत्तीसगढ़: जिले के पुलिस विभाग में तबादले: 15 इंस्पेक्टर,...

पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को जारी किया ट्रासंफर का आदेश राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक IPS मोहित गर्ग ने पुलिस महकमे में...

ट्रेंडिंग