सेवा परमोधर्मः व भाजयुमो ने गणतंत्रता दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान, खिचड़ी प्रसाद का हुआ वितरण, सेक्टर 5 चौक देशभक्ति नारों से रहा गुंजायमान, जनमानस ने आयोजन को सराहा

भिलाई। सेवा परमोधर्मः के तत्वावधान में सेक्टर 5 चौक में गणतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। झंडारोहण माँ भारती की पूजा-अर्चना के बाद कार्यक्रम किया गया। इस दिवस सेक्टर 5 चौक को तिरंगे झंडे से सजाया-सँवारा गया था। पूरा चौक व आसपास भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। वहीं गणतंत्र दिवस अमर रहे। जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है के नारों से गुंजायमान हो गया।

आयोजन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवाओं का भी विशेष योगदान रहा। इस दिवस प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का वितरण किया गया। लगभग 4500 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जनमानस में आयोजन को खूब सराहा। उसके बाद परमोधर्म व भाजयुमो के युवाओं ने स्वच्छ्ता अभियान भी चलाया गया।