सेवा परमोधर्मा ने बाबा साहेब को किया नमन : उनके समतामूलक विचारधाराओं को आत्मसात करने लिया संकल्प, शिरीष बोलें – देश को एकता व अखंडता के सूत्र में बांधने बनाया संविधान…

भिलाई। सेवा परमो धर्मा के तत्वावधान में देश के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती को समरसता दिवस के रुप में मनाया गया। इस मौके पर सिविक सेंटर रथ पार्क में डॉ भीमराव अम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर बाबा साहेब को नमन किया गया और उनके समतामूलक विचारधाराओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इसमें प्रमुख वक्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिरीष अग्रवाल ने बताया कि देश सदियों तक एकता और अखंडता के सूत्र में बंधा रहे ऐसा संविधान बाबा साहब ने देश को दिया है। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में धारा 370 व विशेष राज्य के दर्जे का पहला विरोध बाबा साहब ने किया था। नेहरू से उनसे इस मामले में स्पष्ट मतभेद थे। छोटे राज्यों की परिकल्पना बाबा साहब ने की थी। उन्हीं के चिन्हों पर चलते हुए प्रशासन तक आम लोगों की पहुंच हो, इसलिए छत्तीसगढ़ का निर्माण किया गया। इस अवसर पर सेवा परमो धर्मा भिलाई के युवा पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version