भिलाई। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत रविवार शकुंतला ग्रुप ऑफ़ स्कूल द्वारा सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘गांधी जी का सपना, “स्वच्छ हो भारत अपना-बापू के इस सपने को नव राष्ट्र निर्माता माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना पुनीत कर्तव्य महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर 1 अक्टूबर 2023 को पूरे भारत में “स्वच्छांजलि” पखवाड़ा अभियान चलाया। इस संजीवनी अभियान से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना व जुड़ने को प्रेरित करना रहा।
इस राष्ट्र आह्वान पर शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सभी शालाओं शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर, शकुन्तला विद्यालय रामनगर, शकुन्तला विद्यालय क्र -2, शारदा विद्यालय वैशाली नगर ने अपने अपने क्षेत्र में इस क्रांतिकारी मुहीम में जुड़क अपनी भूमिका निभाई। सर्वप्रथम सभी ने राष्ट्र की दोनों महानविभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित की। फिर एक घण्टे का श्रमदान कर शाला को निर्मल बनाकर बापू के समूख स्वच्छाजंलि अर्पित की।
भारतमाता की जय, जय जवान जय किसान के जयघोष से लोगों में प्रेरणा भरते हुए ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने कहा- जब किसी पवित्र कार्य में समाज का छोटा-बड़ा हर वर्ग का व्यक्ति जुड़ता है तो वह कार्य, कार्य नहीं एक क्रांति का रूप लेता है। स्वच्छता की क्रांति हमारे ओजस्वी प्रधानमंत्री जी का संकल्प है, और इस पवित्र संकल्प से जुड़कर बापू के सपने को नया आकार दे। आपकी यह भूमिका मात्र एक घण्टे तक सीमित न रह जाये बल्कि यह हम सबके आचरण में शामिल है और सुंदर, स्वच्छ समाज का निर्माण करें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार (शकुन्तला विद्यालय), मैनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर), व्ही दुबे, अभय दुबे, प्राचार्य सुतापा सरकार (शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर), आरती मेहरा प्राचार्य (शकुन्तला विद्यालय क्र -2), उपप्राचार्य जी रंजना कुमार, अनिता नायर, हेडमिस्ट्रेस पुष्पा सिंह, सुनीता सक्सेना, अनामिका राय सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, रेन्जिनी एम. आर. रिंकू कुदेशिया एंव सीनियर एक्टिविटी इंचार्ज पूजा बब्बर, राजेश वर्मा, प्रतीक ओझा, वनिता ओझा, सुभाष पासवान, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने भी अपना श्रमदान दिया।