स्वच्छता वीर सम्मान समारोह में शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट को मिला सम्मान… राज्यपाल डेका के हाथों कॉमर्स गुरु डॉ.संतोष राय ने पुरुस्कार किया ग्रहण

भिलाई नगर। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित स्वच्छता वीर सम्मान समारोह में लगभग 3 हजार स्वच्छता वीरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अभिन्न योगदान देने वाली 57 विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया। द्वितीय सत्र में भी विशेष व्यक्तित्व व स्वच्छता वीरों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय व विधायक रिकेश सेन ने सम्मानित किया।

स्वच्छता वीर सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल ने स्वच्छता वीरों को महात्मा गांधीजी का छायाचित्र, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव भी सम्मलित हुए।

कार्यक्रम में मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट को आज स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल रमेन डेका के कर कमलों से स्वच्छता वीर सम्मान से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार कॉमर्स गुरु ‘डॉ.संतोष राय सर’ के द्वारा ग्रहण किया गया। उन्होंने कहा की यह सम्मान ट्रस्ट एवं ट्रस्ट के सदस्यों की उपलब्धि है। सम्मान समारोह में विधायक रिकेश सेन,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे,दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव सहित विभिन्न वर्गों के अग्रणीयजन उपस्थित रहे। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट विगत कई वर्षों से समाज के विभिन्न क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहा है।