भिलाई। नगर निगम रिसाली में शिशिर साहू समेत 8 लोगों को एल्डरमैन बनाया गया है। शिशिर साहू के एल्डरमैन बनने से साहू समाज में हर्ष है। समाज ने इसके लिए राज्य सरकार के प्रति आभार माना है। शिशिर समेत सभी एल्डरमैनों को बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। शिशिर को बधाई देने के लिए रिसाली तहसील साहू संघ और युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उनके निवास पहुंचे। युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ रिसाली की ओर से भी शिशिर को बधाई दी गई।
समाज के युवाओं ने कहा कि, सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। शिशिर युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ के महासचिव भी हैं। युवा प्रकोष्ठ में उनके योगदान मे सक्रियता जुझारूपन कर्मठता एवं ऊर्जावान पदाधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। उनके चयन से संपूर्ण युवा साहू समाज में हर्ष है। साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण बधाई देने उनके निवास पहुंचे, जिसमें टामेश साहू, त्रिवेंद्र साहू, प्रमोद साहू,घनश्याम साहू, टिकेंद्र साहू, सत्या साहू, चंद्रकांत साहू, प्रशांत साहू, रवि साहू, कीर्ति साहू, योगेंद्र साहू, राजेन्द्र, धनन्जय, नितिन, चुम्मन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
रिसाली तहसील के पदाधिकारियों ने भी दी बधाई
तहसील साहू संघ रिसाली के पदाधिकारियों ने शिशिर से मुलाकात कर बधाई दी। तहसील अध्यक्ष संतोष साहू, उपाध्यक्ष ललित साव, संगठन सचिव मदन साहू, जिला साहू संघ भिलाई के सह-सचिव एवं सेक्टर 3 एवं 4 के सचिव थंगेश्वर साहू, वीआईपी नगर के इकाई अध्यक्ष बीरबल साहू, सेक्टर 1 इकाई अध्यक्ष रामसाय साहू, सेवक प्रसाद साहू वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सहित बधाई देने के लिए उनके निवास में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।