भिलाई। दुर्ग पुलिस ने इंजीनियर शिवांग चंद्राकर मर्डरकेस का खुलासा करने वाली है। आज दोपहर 2 बजे एसएसपी बीएन मीणा प्रेस कान्फ्रेंस लेकर मामले का खुलासा करेंगे। दुर्ग पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
– पुलिस सूत्रों के मुताबिक चंदखुरी में हुए मरोदा निवासी शिवांग चंद्रकर की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर होना बताया जा रहा है।
– इसके अलावा रंजिश संपत्ति विवाद, प्रेम प्रसंग को लेकर पुलिस ने जांच किया है।
– इसे लेकर पुलिस ने 6 टीमें बनाई और छतीसगढ़ समेत आसपास के जिलों में लगातार दबिश देने के बाद पुलिस को सफलता हासिल हुई है।
– मृतक शिवांग चंद्राकर पेशे से सिविल इंजीनियर था।
– 6 दिसंबर से शिवांग लापता हो गया था।
– अचानक हुए सिविल इंजीनियर के लापता होने से पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया था।
– हत्याकांड को अंजाम देने वाले आसपास के ही है।
– शिवांग को धोखा देकर हत्या करना बताया गया है।
– शिवांग की हत्या इस तरह किया गया था कि पुलिस जांच की दिशा दूसरी ओर रहे और आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर रहे।
– लेकिन आईजी ओपी पाल, एसएसपी बीएन मीणा, एसएसपी संजय कुमार , ग्रामीण अनन्त कुमार साहू, सीएसपी जितेंद्र यादव,पुलगांव थाना प्रभारी नरेश पटेल, साइबर सेल समेत पुलिस की सिविल टीम बारीकी से जांच कर आरोपी तक पहुंची।
– गौरतलब हो कि 5 जनवरी को चंदखुरी में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई।
– खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुची और कंकाल को बरामद कर जेसीबी से खेत की खुदाई में जुट गई थी।
– लेकिन कोई खास सुराग हाथ नही लग पाया था।
– उसके बाद पुलिस ने शिवांग का कंकाल होने की पुष्टि के लिए मृतक के माता पिता का ब्लड सैम्पल लिया गया।
– डीएनए के लिए कंकाल को भेजा गया।
– रिपोर्ट आने के बाद कंकाल शिवांग का ही निकला था।
– पुलिस अपनी जांच की दिशा बदल दी।
– नए सिरे से हत्याकांड में जांच शुरू किया।