भिलाई में शिवमहापुराण के पांचवें दिन कथावाचिका ने बेटी की शादी में धयान देने वाली बातें बताई, कहा- बेटी का विवाह समान कुल, जाती और… कृष्ण झांकी भी; शिव शक्ति सेवा समिति ने अथितियों का किया सम्मान

भिलाई। भिलाई के कैम्प-1 शिव संतोषी मंदिर, तीन दर्शन मंदिर में शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा शिवमहापुराण कथा के आयोजन में आए दिन जिले के बड़े जनप्रतिनिधि और दूर-दूर से लोग राष्ट्रिय कथावाचिका आराध्या शर्मा जी को सुनने आ रहे है। कथा के पांचवे दिन मंगलवार को भी भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। राष्ट्रिय कथावाचिका किशोरी आराध्या शर्मा ने पांचवे दिन की कथा में बेटी की शादी की बात कही। उन्होंने कहा कि, घर में बेटी का विवाह समान कुल, जाती, धर्म, देखकर ही करना चाहिए कभी भी इसका अंतर न हो वरना वर्ण शंकर संतान की प्राप्ति से कुल का नाश होता है। पितरों को दोष लगता है। इसके साथ ही कथावाचिका द्वारा बाबा की अद्भुत बारात का वर्णन किया गया। उन्होंने बताया कि, गृहस्थ जीवन में विवाह का बड़ा महत्व है कबीर दास जी ने विवाह को धर्म संगत बताया है एवं शंकर-पारवती का विवाह इसी धर्म की धुरी है। जिसे सारा भारतवर्ष मानता है। कथा में कृष्ण भगवन की भी झांकी प्रदर्शित की गई। कथा में मुख्य अतिथि क्षितिज चंद्राकर, बाबे, अमित श्रीवास्तव, बाला, तामेश्वर सिन्हा, शोनल ग्वाला का शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया।

शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष सौरभ जायसवाल ने कहा कि, इस वर्ष शिवमहापुराण में कैम्प वासियों के साथ-साथ जिले के कोने-कोने से शिव भक्त कथा सुनने यहां आ रहे है। जो हमारे लिए सौभगाय की बात है और यही चीज हमारे आयोजन को सफल बना रहा है। समिति द्वारा 29 फरवरी को डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी विशाल कलश यात्रा निकाली गई थी। जिसके पश्चात 1 मार्च से 7 मार्च तक राष्ट्रिय कथा वाचिका किशोरी आराध्या शर्मा के द्वारा शिव महापुराण की शुरुआत हुई।

जायसवाल ने कहा कि, मार्च को कथा का पांचवा दिन था। 7 मार्च को हवन एवं महाआरती का आयोजन रखा गया है। 8 मार्च को सुबह 8 बजे शिवा जी का रुद्राभिषेक और शाम 3 बजे से बाबा महाकाल जी की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। जो पिछले साल से भी अधिक भव्य होगा। इसके पश्चात 10 मार्च रविवार को महाभंडारा के साथ आयोजन समाप्त होगा। मैं सभी भक्तजनों से आग्रह करता हूँ की बड़ी संख्या में अब्ब सभी शामिल होए और हमारे इस आयोजन को सफल बनाए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग के रहने वाले एयर फोर्स जवान की नदी...

दुर्ग। दुर्ग के रहने वाले एयर फोर्स जवान प्रिंसराज यादव की गुरुवार को नैनीताल में कलसा नदी में डूबने से मौत हो गई। दो...

मुख्यमंत्री साय ने प्राइवेट स्कूलों को बारकोड स्कैनिंग के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के छात्रों को समय पर पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा...

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...

पार्षद विधि यादव ने किया रिसाली में नवीन महाविद्यालय...

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाल क्षेत्र में स्थित नवीन महाविद्यालय रिसाली में बने तीन नए भवन का साथ ही महाविद्यालय परिसर में बने नए...