Bhilai Times

Students Corner: छात्र BSC कोर्स रेगुलर करें या प्राइवेट? जानिए एक्सपर्ट की एडवाइस

Students Corner: छात्र BSC कोर्स रेगुलर करें या प्राइवेट? जानिए एक्सपर्ट की एडवाइस

दुर्ग-भिलाई। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी, दुर्ग के अंतर्गत साई कॉलेज, सेक्टर 6 भिलाई की कंप्यूटर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ममता सिंह ने BSC कोर्स को प्राइवेट छात्र के रूप में करने की बजाय रेगुलर छात्र के रूप करने के कई फायदे बताए। डॉ. सिंह ने बताया कि जो छात्र बीएससी प्राइवेट से करने का विचार कर रहे हैं उन्हें एक बार साई कॉलेज में स्थापित विशेष हेल्पलाइन नंबर 7024848436 या 7024886996 पर संपर्क कर रेगुलर छात्र होने के फायदे समझना चाहिए। यह विशेष हेल्पलाइन नंबर प्राइवेट में बीएससी करने के इच्छुक छात्रों की समस्याओं को समझ कर उन्हे रेगुलर छात्र होकर कोर्स करने की संभानाओं हेतु मदद करता है।

डॉ. ममता सिंह ने आगे बताया कि, एक रेगुलर छात्र साल भर बीएससी के अंतर्गत प्रैक्टिकल विषयों में प्रैक्टिकल करता है और यही प्रैक्टिकल का ज्ञान भविष्य में कॉलेज द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में रेगुलर छात्रों को बहुत मदद करता है। साथ ही साथ रेगुलर छात्रों को आंतरिक परीक्षा के आधार पर 10 प्रतिशत आंतरिक अंक मिलते हैं जो प्राइवेट छात्रों को नहीं मिलते, आंतरिक अंकों के कारण रेगुलर छात्रों को अच्छे कुल प्रतिशत लाने में मदद मिलती है।

डॉ. ममता सिंह ने रेगुलर छात्र होने के अन्य कई फायदे बताए जैसे कि रेगुलर छात्र साल भर टीचर्स के संपर्क में रहते हैं, रेगुलर छात्रों को कॉलेज की लाइब्रेरी से साल भर के लिए पुस्तकें मिलती हैं, कॉलेज के मोबाइल एप से निरंतर नोट्स मिलते हैं और ऐसे रेगुलर छात्र साल भर कॉलेज के विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रत्योगिताओं में भाग लेते हैं जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है।


Related Articles