खुर्सीपार में श्री श्याम महोत्सव 7 को: श्रीराम दरबार व अखंड ज्योत होंगे आकर्षण के केन्द्र, बाबा भक्त मंडल ने आयोजन को श्याममय बनाने की अपील…

भिलाई। बाबा भक्त मंडल के तत्वावधान में पंचम श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 7 अप्रैल गुरुवार को 7.30 बजे से पंडित जवाहरलाल नेहरू स्कूल न्यू खुर्सीपार में होगा। इस भव्य आयोजन में श्याम बाबा को पारंपरिक रूप से सजाया जाएगा।

साथ ही बाबा के छप्पन भोग, अलौकिक श्रृंगार, श्याम रसोई व अखंड ज्योत विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर का भव्य दरबार प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा। बाबा को रिझाने के लिए भजन सम्राट कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ वाले और गौरव दत्त भाई तिजारा राजस्थान वाले भजनों की प्रस्तुति देंगे। बाबा भक्त मंडल ने इस महोत्सव भाग लेने की अपील की है।

Exit mobile version