खुर्सीपार में श्रीराम जन्मोत्सव समिति की बैठक: तैयारी व व्यवस्थाओं पर हुई अहम चर्चा, रमेश माने ने की अपील-हनुमान जी की तरह सेवा में न आने दे कमी

भिलाई। राम जन्म उत्सव धूमधाम से मनाने के लिए श्रीराम जन्म उत्सव समिति खुर्सीपार प्रखंड की बैठक आहुत की गई थी। इसमें रामनवमी उत्साहपूर्वक मनाने के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई। वहीं व्यवस्था को लेकर भी रूपरेखा बनाई गई। इसमें रामभक्तों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। खुर्सीपार क्षेत्र के हर मंदिरों से ध्वज रैली व शोभायात्रा निकालने के लिए संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रमुख पदाधिकारी रमेश माने ने कहा कि समिति के हर सदस्य को हनुमान जी की तरह भगवान की सेवा करनी चाहिए। व्यवस्था शांतिपूर्ण बनाए रखने में अपना योगदान दें। बैठक में सेवक राम साहू, तेज बहादुर सिंह, जोगिंदर शर्मा, श्यामसुंदर, जैशंकर, मेवालाल, बंटी पाण्डेय, मनीष अग्रवाल, अनिल, पीताम्बर, प्रकाश यादव, टोप्पा, संदीप, निखिलेश शुक्ला, सुनील सोनी, अंकुश, समीर, चंद्रभान साहू, प्रकाश लहरे, सिद्धू, अन्नू जायसवाल, नील मानिकपुरी सहित अन्य रामभक्त भी उपस्थित थे।

Exit mobile version