दुर्ग के नए पुलिस कप्तान से महिला कांग्रेस महासचिव श्वेता ने की मुलाकात: सट्‌टा, जुआ पर अंकुश लगाने अभियान चलाने के लिए रखी बात, कहा-इनमें संलिप्त परिवार हो रहा बर्बाद

भिलाई। भिलाई की कमान संभालते ही पुलिस कप्तान को प्रदेश महासचिव श्वेता मिश्रा और उनके साथियों ने महिला संबंधित अपराध और शहर में बढ़ रहे जुए सट्टे के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए सौजन्य मुलाकात की। श्वेता ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को महिला संबंधित अपराधों पर जल्द निराकरण न होने की स्थिति पर महिलाओं और उनके बच्चों को आर्थिक रूप से परेशान होने की बात कही । इसी तरह जुए, सट्टे के व्यापार में खिलाड़ी के रूप में शामिल व्यक्ति के परिवार की आर्थिक स्थिति इस कदर खराब हो जाती है कि वह अपने बच्चों की शिक्षा और परिवार का लालन-पालन करने में भी असमर्थ हो जाता है इसीलिए इन सामाजिक कृतियों को खत्म कर इन पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान एसपी के माध्यम से शुरू किया जाए । सौजन्य मुलाकात करने वालों में सुषमा रंधावा, पायल मिश्रा, बाली दांडेकर, अपर्णा मोहंती, वर्षा रजक, मिली सिंह, रेणु रंधावा व अकिला चिश्ती शामिल थे।

Exit mobile version