Bhilai Times

CM हाउस में छाछ पर सियासत: भाजपाइयों को चैतन्य ने पिलाया छाछ, इधर सांसद विजय बोले-हम तो छाछ का छ भी नहीं जानते, पिता की तरह बेटा भी बोलने लगा झूठ

CM हाउस में छाछ पर सियासत: भाजपाइयों को चैतन्य ने पिलाया छाछ, इधर सांसद विजय बोले-हम तो छाछ का छ भी नहीं जानते, पिता की तरह बेटा भी बोलने लगा झूठ

भिलाई। आज भिलाई-3 सीएम हाउस में छाछ पर सियासत हो गई। भाजपा कार्यकर्ता सीएम हाउस घेरने पहुंचे थे। सीएम हाउस से दावा किया गया है कि भाजपाइयों को छाछ पिलाया गया है। सीएम भूपेश के पुत्र चैतन्य बघेल द्वारा यह छाछ पिलाया गया है। जबकि, सांसद विजय बघेल ने साफ कहा है कि हमें छाछ का छ नहीं पता। पिता की तरह बेटा भी झूठ बोल रहे हैं। दरअसल, मोर मकान, मोर अधिकार के तहत भाजपाइयों ने धरना दिया। उसके बाद सीएम हाउस घेरने चले गए। जहां पुलिस के साथ जमकर झूमाझटकी हुई। पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई झूमाझटकी की तस्वीरें सामने आई है। इस बीच सीएम हाउस से यह भी खबर सामने आई है कि चैतन्य ने छाछ पिलाया, जबकि विजय बघेल ने इसे मानने से इनकार कर दिया।

सीएम हाउस की तरफ से भेजी गई प्रेस रिलीज में क्या-कुछ है…
भाजपा के भिलाई-3 में मुख्यमंत्री निवास घेराव के दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला। कांग्रेस नेताओं ने घेराव करने पहुंचे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का गांधीवादी तरीके से स्वागत करते हुए मौसम की नजाकत के अनुरूप ठंडे ठंडे मठा पिलाकर एक अलग ही मिसाल पेश कर दी। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल खास तौर पर मौजूद थे।


अपनी मांगों को लेकर भाजपा के दुर्ग एवं भिलाई जिला संगठन के बैनर तले मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास का घेराव करने का कार्यक्रम तय किया गया था। इसके लिए भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं के डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय के पास पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तक पहुंचे तो वहां पर पहले से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल कांग्रेस जनों के साथ मौजूद थे। चैतन्य बघेल ने मुख्यमंत्री निवास घेराव करने पहुंचे सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को ठंडा-ठंडा मठा पिलाकर स्वागत किया। इस दौरान शहर के प्रथम नागरिक एवं जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौशल चन्द्राकर, कुम्हारी पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, भिलाई – चरोदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, महामंत्री पप्पू चंद्राकर, कुम्हारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, एमआईसी सदस्य मोहन साहू, एस वेंकट रमना, कांग्रेस नेता नौशाद सिद्धीकी, बी एन राजू कुम्हारी के पार्षद ओम नारायण वर्मा, मनहरण यादव, थनेश पटेल, किशोर सोनकर, देवेन्द्र साहू, लेखराम साहू, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष असफाक अहमद, इन्द्रजीत यादव, युवराज कश्यप, अरमान अहमद, गुरुराज, आयुष यादव, आजाद सहित भिलाई – चरोदा नगर निगम एवं कुम्हारी नगर पालिका के अनेक कांग्रेसी पार्षद व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इधर, विजय बघेल बोले- घर बुलाते, प्रणाम करते
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि, मुझे छाछ वाली बात पता चली। हम तो सीएम हाउस से 100 कदम की दूरी पर थे। हमें किसी ने छाछ नहीं पिलाया। जबकि खबरें देख रहा हूं जिसमें कहा जा रहा है कि भाजपाइयों को चैतन्य बघेल ने छाछ पिलाया। मैं हैरान हूं कि पिता की तरह बेटा भी झूठ बोलने में माहिर हो गया। हमारे किसी भी कार्यकर्ता को छाछ नहीं पिलाया गया। जबकि हम लोगों ने प्रेस से लेकर वहां मौजूद लोगों को छाछ पिलाया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि, जबकि, सीएम हाउस में चैतन्य बघेल को परिवार की तरह बुलाना था। मैं बड़ा भाई हूं, मुझे प्रणाम करते। लेकिन झूठ ही कहा जा रहा है।

BJP ने जारी किया ये प्रेस रिलीज…

खराब कानून व्यवस्था, छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बनाना, पीएम आवास योजना को रोकना भूपेश बघेल की उपलब्धि – सांसद विजय बघेल
मंत्री रूद्र गुरु की अनुभवहीनता व बाहरी होना अहिवारा की दुर्दशा का कारण – जितेन्द्र वर्मा

हजारों की संख्या में जनता और कार्यकर्ता को लेकर भाजपा ने घेरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीएचई मंत्री रूद्र गुरु का निवास

दुर्ग/भिलाई। पाटन और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त असीमित जनसमस्याओं और प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुशासन व भ्रष्ट नीतियों के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग और भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में पाटन के क्षेत्रीय विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पीएचई मंत्री रूद्र गुरु के भिलाई 3 में स्थित निवास के घेराव हेतु पाटन एवं अहिवारा विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ भाजपा कार्यकर्ता नगर पालिका निगम मंगल भवन भिलाई 3 के सामने एकत्र हुए, जहां से दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल और भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा की विशेष उपस्थिति में भाजपा के दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया के संयुक्त नेतृत्व और जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल एवं विधानसभा प्रभारी सच्चिदानंद उपासने एवं डॉ राम कुमार साहू के मार्गदर्शन में दोपहर 1 बजे घेराव हेतु जनसमूह दो हिस्सों में विभक्त होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पीएचई मंत्री रूद्र गुरु के निवास की ओर पदयात्रा करते हुए निकले। इस दौरान पुलिस ने मुख्यमंत्री एवं पीएचई मंत्री को घेराव से बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। सैकड़ों की संख्या में लगे पुलिस जवान भाजपा कार्यकर्ताओं के हौसलों को कम नहीं कर सके। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री एवं पीएचई मंत्री के घर से पूर्व लगे बेरिकेड के पास जमकर प्रदर्शन किया

घेराव के दौरान दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने आक्रामक अंदाज में कहा कि जब से पाटन के विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की बागडोर संभाली हैं, तब से प्रदेश में अराजकता व्याप्त है, चारों ओर अपराधिक गतिविधियों में वृद्धि, महिलाओं से छेड़छाड़ साथ ही शराबखोरी और नशाखोरी में की वृद्धि हुई है। किशोर, नौजवान, युवा वर्ग आज नशे की गिरफ्त में हैं जहां देखो शराब दुकानों में 25 साल से कम उम्र के युवाओं की भीड़ लगी रहती है और युवाओं की बर्बादी का श्रेय कांग्रेस के मुख्यमंत्री को जाता है, जिन्होंने गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी का वादा किया था। विजय बघेल ने पाटन विधायक भूपेश बघेल को सलाह दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी आप कर्ज लेने में संकोच ना करें, जब हमारी सरकार आएगी तो हम उस कर्जा को चुका देंगे, आपने पहले भी बहुत कर्जा लिया है लेकिन आवास योजना के लिए अतिरिक्त कर्ज ले लीजिए पर गरीबों के हक को ना मारे। उन्होंने कहा कि मैं तो स्वयं मुख्यमंत्री का भतीजा हूं इसीलिए तो हमेशा कहता हूं कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे भूपेश ने ठगा नहीं पर अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं, इस आततायी सरकार का अंत सुनिश्चित है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल प्रमाण मांगते है जबकि कांग्रेस सरकार के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रधानमंत्री आवास योजना रद्द करने को लेकर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है यही सबसे बड़ा प्रमाण है कि गरीबों का आवास कांग्रेस से छीना है। 90 प्रतिशत धान की खरीदी मोदी सरकार कर रही है। भूपेश सरकार द्वारा खाद में कालाबाजारी करके जबरदस्ती गुणवत्ताहीन वर्मी कम्पोस्ट थमाया जा रहा है। भूपेश सरकार ने युवाओं से छल किया है, प्रदेश कांग्रेस सरकार दिसंबर 2018 से आज तक हर युवक के बेरोजगारी भत्ता के लाखों रुपयों की देनदार है। रेडी टू ईट का काम महिलाओं से छीन लिया, एक कंपनी को दे दिया, गंगाजल की शपथ लेकर भी शराबबंदी नहीं की, भूपेश ने महिलाओं को ठगा है। जनता अपने चुने विधायक को देखना मिलना चाहती है लेकिन विधायक बेरिकेड लगवाते है जनता को रोकना चाहते है, लेकिन जनता रुकेगी नहीं, अब आगे 15 मार्च को रायपुर में विधानसभा का घेराव करके जनता पूरी सरकार से सवाल करेगी।

भाजपा दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की कमाई को लुटाया जा रहा है लेकिन गरीबों के आवास के लिए संवेदनशीलता नहीं है। विधायकों के घेराव के लिए इकट्ठा जनसमूह इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर आ गई है।

दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की गाढ़ी कमाई में से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में प्रियंका गांधी के कहने पर मृतकों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा बांट आए लेकिन छत्तीसगढ़ कि पीड़ित जनता के लिए उनके पास मुआवजा तो दूर संवेदना के दो शब्द तक नहीं है। छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई से गांधी परिवार के चरणों में करोड़ों रुपए के गुलाब के फूलों को सड़कों में बिछाने में लगाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मन में गरीबों के प्रति कोई भावना नहीं है इनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने कहा कि अहिवारा क्षेत्र में लगातार खराब सड़क व्यवस्था के चलते लोग दुर्घटना के शिकार होकर मौत के आगोश में जा रहे है, इंडस्ट्रीज एरिया होने के चलते अहिवारा, नंदनी क्षेत्र में भारी वाहनों का आवागमन होता है। वर्षों से इस क्षेत्र के संधारण की मांग हो रही है लेकिन बाहरी विधायक रूद्र गुरु को तो विधानसभा क्षेत्र से मतलब नहीं है। विधायक चुनकर तो आ गए साथ मे मंत्री बन कर भी आ गए लेकिन अहिवारा विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ न्याय नहीं कर पाए।

घेराव से पूर्व आयोजित जनसभा को पाटन विधानसभा प्रभारी सच्चिदानंद उपासने, अहिवारा विधानसभा प्रभारी रामकुमार साहू, पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे ने भी संबोधित किया।

घेराव में शामिल प्रमुख नेताओं में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा,
दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, पाटन विधानसभा प्रभारी सच्चिदानंद उपासने, अहिवारा विधानसभा प्रभारी डॉ रामकुमार साहू, जिला महामंत्री प्रेम लाल साहू, योगेंद्र सिंह, ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक ,पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे, कैलाश शर्मा, सहकारिता नेता प्रीतपाल बेलचंदन, जिला उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, शिवसागर मिश्रा, महेश वर्मा विनायक नातू, मिथिला खिचरिया, रामकुमार राणा, रेख राम बंछोर, मनीष अग्रवाल, महेश वर्मा, योगेंद्र सिंह प्रेम लाल साहू ,संदीप अग्रवाल, विजेंद्र सिंह, दिलीप पटेल, कीर्ति नायक, के गणपति,जयप्रकाश यादव, राजेंद्र सिंह, संजय सिंह, बसंत प्रधान,सरला अचार्य , अमित मिश्रा, सिटी कौशिक, राजू निषाद, मनोज तिवारी,राजू श्रीवास्तव,मोहन देवांगन, सुंदर लाल साहू, द्वारका चंद्रवंशी, दीपक रवाना,राजू लाल नेताम, प्रकाश गेडाम, डॉ प्रदीप चौधरी, सुषमा जेठानी, रूपराम साहू, जोगेश्वर सोनी,विजय शुक्ला, गजानंद बंछोर, तिलक राज यादव एवं अन्य हजारों कार्यकर्त उपस्थित थे।


Related Articles