वैशाली नगर में अतिक्रमण हटाने हस्ताक्षर अभियान : निगम आयुक्त को बेदखली कार्यवाही करने सौंपा ज्ञापन, वार्डवासी बोले- 40 फिट की सड़क हो गई 20 फिट

भिलाई। वार्ड 20 वैशाली नगर, गोलमार्केट में 19 जुलाई, 2020 को अतिक्रमण हटाओ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। लेकिन एक वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है।कोरोनाकाल की विषम और कठिन परिस्थितियों में भी लोगों ने घरों से निकलकर पंडाल स्थल में पहुंचकर हस्ताक्षर किए और पूर्ण समर्थन दिया।

वैशाली नगर वार्ड 20 को वैशालीनगर विधानसभा के नाम से पहचाना जाता है। यहां सभी प्रकार की सुविधाएं हैं। स्कूल, कॉलेज, पोस्ट ऑफिस, नगर निगम, बैंक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (हॉस्पिटल), सियान सदन, उद्यान, पुलिस स्टेशन व सब्जी मंडी है। फिर भी सड़कों पर अतिक्रमण होने से और सड़कों में गड्ढों से वैशाली नगर विधानसभा को पहचान नहीं मिल पा रही है।

वैशाली नगर वार्ड की सड़क शासन स्तर पर 80 फिट की है, जो अब 40 फिट और 40 फिट की सड़क 20 फिट रह गई है। इसके कारण वार्डवासी इस समस्या से परेशान और प्रभावित है।एम्बुलेन्स, स्कूल बस और अन्य प्रकार के वाहनों को आने और जाने मे दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।

सड़कें ऊपर नीचे होने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और लोगों को गंभीर रूप से चोटें लगी। हाथ-पैर फैक्चर भी हो चुके हैं। इसके कारण वार्डवासियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त रुप से अपना समर्थन दिया है। जहां अतिक्रमण कर 80 फिट की रोड 40 फिट और 40 फिट की रोड 20 फिट कर दी गई है वह ये हैं:-

(1) गोल मार्केट शिव मंदिर से पुराना शिव मंदिर तक। (2) EWS 1 से 17 के बीच में।
(3) LIG 56 से LIG 75 के बीच में। (4) Ews 633 से 651 के बीच में। (5) EWS 700 से 723 के बीच में। (6) EWS 688 से 703 के बीच में। (7) Ews 231 से 246 के बीच में। (8) EWS 349 से 366 के बीच में। (9) EWS 528 से 544 के बीच में। इसके अतिरिक्त अन्य जगहों पर भी अतिक्रमण किया गया है। इसकी पूर्व में भी आयुक्त, नगर पालिक निगम भिलाई व कलेक्टर दुर्ग से कई बार शिकायत की गई है। वार्डवासियों के हस्ताक्षरयुक्त समर्थन पत्र भी सौंपा गया है। वैशाली नगर जोन-2 द्वारा दो बार नोटिस दिया गया है, परंतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है।

वार्डवासियों ने निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे को ज्ञापन सौपकर मांग की है कि वैशाली नगर की सड़कों से अतिक्रमण हटाकर सुंदर और सुव्यवस्थित करें।

Exit mobile version