भिलाई। गुरुद्वारा कैंप एक के श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में बिल्डिंग निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें आज कार सेवा की गई। कार सेवा सिख धर्म की मुख्य शिक्षाओं में से एक है, जिसका अर्थ है दूसरों की निस्वार्थ सेवा करना।

इस कार सेवा में यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू, जसवंत सिंघ सैनी, मलकीत सिंघ, रंजित सिंघ, हरनेक सिंघ सैनी, करमजीत सिंघ बेदी, पवितर सिंघ, सरवन सिंघ सम्मी, विक्रम सिंघ, सोम सिंघ, मनमीत सिंघ बेदी, हरपाल सिंघ, गुरप्रीत सिंघ हंस, मंजीत सिंघ, अवतार सिंघ, जसदेव सिंघ जब्बल, निर्मल सिंघ धारीवाल, इंदरजीत सिंघ सैनी समेत हाउसिंग बोर्ड गुरूद्वारा कमेटी ,केम्प – 1 गुरूद्वारा कमेटी , सुपेला गुरूद्वारा कमेटी के सदस्य, सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल, महासचिव गुरनाल सिंह जी सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य सम्मिलित हुए।