भिलाई। सिख यूथ सेवा समिति भिलाई ने एक बार फिर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर एक सिख कन्या का विवाह सम्पन्न करवाया। यह विवाह खुर्सीपार स्थित बेबे नानकी गुरुद्वारा साहिब के सहयोग से संपन्न हुआ। कन्या का परिवार अत्यंत विषम परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहा है, जिसमें मां, दो छोटी बहनें और एक मानसिक रूप से कमजोर भाई शामिल हैं। इस परिवार की ओर से विवाह के लिए समिति के पास फार्म जमा किया गया था, जिसे समिति ने गहन सत्यापन के बाद स्वीकृत किया।

समिति के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह छोटू की अगुवाई में कोर ग्रुप की सहमति से विवाह के लिए 150 लोगों के लंगर की सेवा, लावा फेरे की धार्मिक रस्में तथा कन्या को उपहार स्वरूप सिलाई मशीन देने का निर्णय लिया गया। आज दिनांक 20 मई को यह विवाह विधिवत तरीके से सम्पन्न हुआ। गुरुद्वारा कमेटी और विवाह में सम्मिलित सभी अतिथियों ने समिति के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। समिति के कोषाध्यक्ष श्री मलकीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि:

सिख यूथ सेवा समिति भिलाई का उद्देश्य यही है कि यदि कोई सिख परिवार अपनी बेटी का विवाह करने में असमर्थ है, तो वह किसी भी नजदीकी गुरुद्वारा साहिब में समिति द्वारा उपलब्ध फॉर्म भरकर जमा कर सकता है। यदि दी गई जानकारी सत्य पाई जाती है, तो विवाह की संपूर्ण जिम्मेदारी समिति द्वारा ली जाएगी। इस पुण्य अवसर पर समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे जिनमें उपाध्यक्ष हरनेक सिंह, महासचिव जसवंत सिंह सेनी, सचिव तरलोचन सिंह, सचिव हरपाल सिंह, खेलकूद समिति से हरजिंदर सिंह, तथा विवाह समिति से सर्वजीत कौर, परमजीत कौर, कुलवंत कौर, सलविंदर कौर, रसपाल कौर, रानी कौर, एवं संतोष कौर शामिल रहीं।
