आज भिलाई आ रहीं सिंगर मेखला दासगुप्ता: सिविक सेंटर में जुटेंगे बंगाली समाज के लोग…सेलिब्रेट करेंगे बांग्ला नववर्ष उत्सव

भिलाई। बंगाली समाज बंगाली (पयला बोइशाख) नववर्ष मनाने 15 अप्रैल को जुटेंगे। यह आयोजन भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) के तत्वावधान में एयर थियेटर, सिविक सेंटर भिलाई में किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी होगी। कलकत्ता की लोक कलाकार मेखला दासगुप्ता व उनकी टीम बांग्ला गीतों की प्रस्तुति देंगी। आयोजन समिति ने भिलाई, दुर्ग, भिलाई-3, चरोदा, कुम्हारी, दुर्ग सहित आसपास के बांग्ला बंधुओं की उपस्थिति की अपील की है।