रायपुर। छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर बवाल मचा हुआ है। अब इस्तीफे को लेकर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने इस्तीफे की वजह को लेकर भी बात की और कहा कि उन्होंने आलाकमान से मिलने के लिए वक्त मांगा है। हालांकि दिल्ली दौरे को उन्होंने इस्तीफे के एपिसोड से अलग बताया है।
विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सीनियर ऑब्जर्वर अशोक गहलोत ने 20 जुलाई को अहमदाबाद में बैठक का समय तय किया है। उनका मामला आने से पहले ही वे दिल्ली होकर अहमदाबाद जाने का कार्यक्रम बना चुके थे। अब कोई नेता दिल्ली जाता है ताे हाईकमान से मिलने का समय मांगता ही है। मैंने भी मांगा है। मिलता है तो सभी मुद्दों पर बात होगी।
सिंहदेव ने कहा कि वो विधानसभा के सत्र में हिस्सा लेंगे। हालांकि 21 जुलाई को वो सदन में उपस्थित नहीं हो सकेंगे, उस दिन उनके विभाग का प्रश्नकाल में सवाल भी है, जिसे लेकर वो किसी मंत्री से अनुरोध करेंगे, कि वो उनके विभाग से जुड़े सवाल का जवाब दें।
कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री ने पंचायत विभाग में काम काज और आवास नहीं बनने को लेकर सवाल उठाये थे। pmgsy में खराब काम को लेकर सवाल उठाये थे। मंत्री के नाते उनका पहला दायित्व होता है कि मैं अपनी जिम्मेदारी लूं। मैं मंत्री ना रहूं तो शायद बेहतर काम हो, इसलिए मैंने पद छोड़ा है
विधायक दल की बैठक में इस्तीफे वाले पत्र पर 14 विधायकों की तरफ से कार्रवाई की मांग पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि
वो सभी काफी अनुभवी है, कुछ नये भी हैं, तो उन्होंने अपनी बातें कही होगी…
दिल्ली दौरा और आलाकमान से मिलने का वक्त मांगने को लेकर पूछे सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि ….
दिल्ली जाना तो पूर्व प्रस्तावित है, इसी बीच ये एपिसोड आ गया, अशोक गहलोत जी ने गुजरात चुनाव को लेकर मीटिंग बुलायी है, तो दिल्ली जाना तो पहले से ही था। दिल्ली में जब कोई रहता है तो स्वाभाविक है वो नेताओं से मिलता है.
विधानसभा के सत्र में भाग लेने को लेकर पूछे सवाल पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि
मैं 20 को दिल्ली में रहूंगा, तो शायद 21 को शामिल नहीं हो सकूं, लेकिन 22 से विधानसभा के सत्र में शामिल होऊंगा। आज मैं दिल्ली जा भी रहा हूं, तो विभाग की समीक्षा करके जाऊंगा, 3 बजे मैने स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलायी है। 21 को मेरा क्योश्चन आवर है, मैं किसी मंत्री से अनुरोध करूंगा की वो मेरे विभाग का जवाब दे दें, फिर 22 से कंटिन्यू सदन में रहूंगा