CG में भीषण सड़क हादसा: खड़ी वाहन से जा भिड़ी ट्रेलर, फिर लगी आग… हादसे के बाद ड्राइवर की जिन्दा जलकर दर्दनाक मौत… 6 घंटे बाद निकाला गया चालक का शव, कंडक्टर बाल-बाल बचा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में तड़के सुबह-सुबह सड़क हादसा हो गया है। हादसे में ट्रेलर सवार चालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटो की मशक्कत के बाद जिंदा जले चालक के अवशेष को निकाला गया। साथ ही इस हादसे में ट्रेलर सवार कंडक्टर सकुशल है। हादसा सकरी थाना इलाके में हुआ है।

जानकारी के अनुसार मूलत: बिहार के बक्सर जिले के धनसाई थाना क्षेत्र के भीमखेड़ा निवासी शिव कुमार यादव (27 साल) ट्रेलर चालक था। वह बिलासपुर के किसी ट्रांसपोर्टर की ट्रेलर चलाता था। सोमवार की रात वह बलौदाबाजार स्थित सीमेंट फैक्ट्री से ट्रेलर में सीमेंट लेकर औरंगाबाद जाने के लिए निकला था।

घटना मंगलवार सुबह 3.30 बजे की है। अभी ट्रेलर सकरी क्षेत्र के बेलमुंडी-सैदा के पास पहुंचा था। उसी समय सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेलर के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

सकरी TI पौरूष पुर्रे ने बताया कि आसपास के लोगों ने ट्रेलर को जलते देखकर पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंची, तब तक ट्रेलर बूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। तब यह भी नहीं पता था कि उसमें चालक फंसा हुआ है। आग बुझाने के बाद ट्रेलर गर्म था।

केबिन को देखने के बाद पता चला कि स्टेयरिंग में चालक फंसा था और वह भी बुरी तरह से जल गया था। उसके शरीर के अवशेष बचे थे, जिसे निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। राहत की बात ये रही कि जो दूसरा ट्रेलर था, उसमें कोई नहीं था। नहीं तो और लोगों को भी खतरा हो सकता था।

इस हादसे के बाद पुलिस ने आवागमन चालू करने के लिए क्रेन मंगाकर ट्रेलर को किनारे कराया। फिर गैस कटर से काटकर स्टेयरिंग में फंसे चालक के शरीर के अवशेष को बाहर निकाला गया। ट्रेलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण शव के अवशेषों को निकालने में पुलिस को छह घंटे लगा।

पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला कि चालक शिव कुमार के साथ हेल्पर राजकमल राजपूत भी ट्रेलर में सवार था। राजकमल बिहार के बक्सर के धनसोई का रहने वाला है।

हादसे के बाद वह सड़क से दूर छिटककर बेहोश पड़ा रहा और उसे ट्रेलर जलने का पता भी नहीं चला।
हेल्पर राजकमल ने बताया कि ट्रेलर की टक्कर के बाद गेट खुलने पर वह सड़क से दूर फेंका गया। इसके बाद वह बेहोश पड़ा रहा। उसने बताया कि होश आने के बाद वह जाकर सो गया था। जब नींद खुली, तब वह ट्रेलर के पास पहुंचा। तब तक ट्रेलर में आग लग चुकी थी और ट्रेलर जलकर खाक हो गया था।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Bhilai की युवती से रेप: Instagram में दोस्ती, फिर...

भिलाई। भिलाई की युवती से रेप का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम की दोस्ती भिलाई की एक युवती को भारी पड़ गई। युवक-युवती अक्सर...

CG – मंदिर का पुजारी निकला चोर: प्रसिद्ध सिद्धबाबा...

मंदिर का पुजारी निकला चोर मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले में प्रसिद्ध सिद्धबाबा मंदिर में दान पेटी की चोरी हुई थी। चोर और कोई नहीं...

CG – भाठागांव बस स्टैंड से दौड़ेगी 21 ई-बसें...

रायपुर। परिवहन सचिव एस. प्रकाश, अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर, उप परिवहन आयुक्त मनोज धुव ने आज भाठागांव अंतर्राज्जीय बस स्टैंड का निरीक्षण किया।...

ATM में तोड़फोड़: दो युवकों ने वारदात को दिया...

दुर्ग। दुर्ग के आर्य नगर स्थित अविश एडुकॉम परिसर में इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक के ATM में 21 अप्रैल रविवार को दो बदमाशों ने...

ट्रेंडिंग