Bhilai Times

Singhpur Train Accident Update: मौत का आकड़ा पहुंचा 2… दुर्ग से गुजरने वाली 4 और ट्रेनें रद्द, 2 के मार्ग परिवर्तित… सारनाथ, अमरकंटक, संपर्क क्रांति जैसे गाड़िया शामिल; यात्रियों को बस से ले जाया जा रह है अभनपुर, हेल्पलाइन नंबर जारी; देखिए सभी अपडेट

Singhpur Train Accident Update: मौत का आकड़ा पहुंचा 2… दुर्ग से गुजरने वाली 4 और ट्रेनें रद्द, 2 के मार्ग परिवर्तित… सारनाथ, अमरकंटक, संपर्क क्रांति जैसे गाड़िया शामिल; यात्रियों को बस से ले जाया जा रह है अभनपुर, हेल्पलाइन नंबर जारी; देखिए सभी अपडेट

बिलासपुर। आज सुबह की सबसे बड़ी खबर बिलासपुर से आई है। जहां दो मालगाड़ी के बीच में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोको पायलेट की जान चली गई। वहीं 4 लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शहडोल सेक्शन के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर ये रेल हादसा हुआ। सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से दोनों मालगाड़ी आपस में टकरा गई। अगर मालगाड़ी के जगह यात्री ट्रैन का हादसा हुआ होता तो भारी मात्रा में जान माल की हानि हो सकती थी। इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई इसका अभी कुछ पता नहीं है।

हादसे के बाद मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए और इंजन में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी-कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है। यह घटना बुधवार सुबह करीब 7.15 बजे की है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के पीछे क्या वजह रही, ये जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। इस हादसे के बाद रेल गाड़ियों के रद्द और मार्ग परिवर्तित होने का सिलसिला शुरू हो चूका है।

फिलहाल रेल यातायात बाधित है, जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने-जाने वाली यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों को रोका गया है। बचाव कार्य चल रहा है, जल्द ही आवागमन दोबारा शुरू किया जाएगा। इस भीषण हादसे में 3-4 लोको पायलट के घायल होने की बात भी सामने आ रही है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बिलासपुर मुख्यालय से भी अधिकारियों की टीम रवाना कर दिया गया।

हादसे को लेकर रेल अधिकारीयों ने क्या कहा ?
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट उपरांत वैगनों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है इस दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसकी भी विशेष ध्यान रखी जा रही है। सभी जानकारी यात्रियों को सभी प्रमुख स्टेशनों में डिस्प्ले बोर्ड तथा उदघोषणा प्रणाली द्वारा दी जा रही है।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
इसके साथ ही इसी क्रम में सहयोग केंद्र (पूछताछ) के साथ ही यात्रियों को गाड़ियों के परिचालन से संबंधित विविध जानकारी उपलब्ध कराने हेतु मंडल के बिलासपुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल जैसे सभी प्रमुख स्टेशनों में May I Help You बूथ भी खोले गए हैं। रेलवे प्रशासन ने हमेशा से इस बात को ध्यान में रखा है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। यात्रियों से आग्रह है कि वे ट्रेनों के रद्दीकरण के अलावा अन्य सभी जानकारियों के लिए May I Help You बूथ में जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्प लाइन नं 1072 जारी कर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है |

3 और गाड़ियां रद्द

  1. 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  2. 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  3. 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

2 और गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित

  1. 19 अप्रैल 2023 को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर के रास्ते चलेगी |
  2. 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी |

ये 2 ट्रैन भी रद्द, बस से जा रहे यात्री
शहडोल स्टेशन में निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं इंदौर-दुर्ग, नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द कर इसके यात्रियों को सड़क मार्ग से बस द्वारा अनुपपुर स्टेशन लाया जा जाएगा । तत्पश्चात अनुपपुर से ट्रेन द्वारा बिलासपुर व गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।

ये खबर भी पढिए :-

रेलवे के अनुसार सुबह इन रेल गाड़ियां की स्थिति थी ये…

रद्द की गई गाड़ियां

  • बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी । पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियां
  • दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी । गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां
  • ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द ।
  • ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द ।
  • ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द । मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
  • बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया
  • अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग

Related Articles