सक्ती। पुलिस की कार्यशैली में कसावट लाने पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने थाना मालखरोदा का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीट प्रभारियों को नियमित क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने बीट सिस्टम को दुरूस्त करने की हिदायत दी। आम रोजनामचा नियमित वरिष्ठ कार्यालय में प्रेषित करने, लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने में संधारित एमएलसी रजिस्टर, फैना रजिस्टर, गुण्डा/निगरानी चेक रजिस्टर, सस्पेक्ट रजिस्टर, अल्फाबेटिक रजिस्टर, फरारी रजिस्टर, मुसाफिरी रजिस्टर आदि का सुक्ष्मता से अवलोकन कर पंजी का संघारण एवं इंद्राज करने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने आबकारी की करवाई करने, बीटवार इसकी करवाई का जायजा लेकर प्रतिमाह प्रेषित करने एसडीओपी को निर्देशित किया। संज्ञेय अपराध एवं असंज्ञेय मामलों के निकाकरण, आम तौर पर अर्से से थाना में जब्त माल एवं जब्त रकम का त्वरित निकाल करने के साथ जब्ती माल का थाना में सही रखरखाव के संबंध में हिदायत दी गई।
एसपी ने अधिकारी-कर्मचारियों की सुनी समस्याएं
एसपी अंकिता ने आबकारी एक्ट एवं मोटर व्हीकल एक्ट में प्रभावी कार्यवाही के संबंध में बताया। वरिष्ठ आरक्षकों को नये कानून का पालन कर कार्यवाही में भाग लेने की बात कही। इस दौरान एसपी ने प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी की समस्याओं को सुना, पुलिस मुख्यालय से बैंको के साथ mou के बारे में तथा इसके लाभ के बारे में बताया। पुलिस सैलरी पैकेज खाता से होने वाले लाभ के बारे मेें विस्तृत रूप से बताया। थाना में आने वाले आमजन के फरीयाद को सुना और त्वरित निराकरण के लिए थाना प्रभारी को हिदायत दी।
साइबर और ट्रैफिक के लिए सजगत लाने के निर्देश
इसके अलावा एसपी ने जब्त वाहनों के ऑक्शन की प्रक्रिया का कार्य प्रारंभ करने निर्देशित किया। माह फ़रवरी के टास्क में इसको दिया। एसपी ने थाने के वाहनों को देखा, कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने स्टाफ को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। प्रतिबंधक करवाई एवं उनके बाउंड ओवर को महत्वपूर्ण टास्क की तरह लेकर पूर्ण करने कहा। खाखी किड्स कार्यक्रम का विस्तार करने, साइबर और ट्रैफिक के लिए सज़कता लाने के निर्देश दिए।