CG IPS ट्रांसफर: इस जिले के SP हटाए गए… अब इस आईपीएस को मिली जिम्मेदारी… देखिए आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से एक आदेश जारी हुआ है। जारी आदेश में मोहला- मानपुर एसपी का तबादला किया गया है। मोहला- मानपुर एसपी रत्‍ना सिंह को पुलिस मुख्‍यालय बुला लिया गया है। उनके स्‍थान पर पीएचक्‍यू में पदस्‍थ यशपाल सिंह को जिले की कमान सौंपी गई है।

Exit mobile version