दुर्ग। दुर्ग जिले में SP शलभ कुमार सिन्हा ने 16 SI को रिलीव किया है। दरहसल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए जितने भी एसआई का तबादला दूसरे जिलों में हुआ था उन्हें रिलीव कर दिया गया है। एसपी ने आदेश जारी कर दिया है। दुर्ग एसपी के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश पर जिले से अलग-अलग रैंक के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का तबादला दूसरे जिलों में किया गया था।

देखिये आदेश की कॉपी :-


भारत निर्वाचन आयोग ने 2 जून 2023 को इस संबंध में निर्देश जारी किया था। उन्हीं निर्देश और जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों को एसपी के द्वारा आदेश जारी कर रिलीव किया जा रहा है। एसपी ने 28 अगस्त को आदेश जारी कर दुर्ग के अलग-अलग थानों में पदस्थ 16 एसआई रैंक के अधिकारियों को रिलीव कर दिया गया है। उन्हें तत्काल स्थानांतरण वाली जगह में ज्वाइनिंग करने का आदेश दिया गया है। जिन लोगों को एसपी ने रिलीव किया है उनके नाम आदेश में दिए गए हैं।


