भिलाई में युवा दिवस पर युवाओं के लिए स्पेशल हेल्थ कैंप: मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम पहुंची रूंगटा (R-1) कॉलेज… हेल्थ चेकअप के लिए लगाया गया शिविर

भिलाई। भारत में स्वामी विवेकानन्द की जयंती, अर्थात 12 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। लोगों के स्वास्थ्य का असर शहर के विकास पर भी पड़ता है। इसके लिए क्षेत्र की जनता का स्वस्थ होना भी नितांत आवश्यक है। नगर पालिक निगम भिलाई अपनी सीमा क्षेत्र में रचे-बसे जन के स्वास्थ्य को लेकर भी सदैव अलर्ट मोड में रहता है। इसी उद्देश्य की प्रतिपूर्ति करने के लिए भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत वार्डों में मोबाइल मेडिकल कैम्प लगाए जा रहे है।

आज रुंगटा कॉलेज में युवाओं के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसके तहत भिलाई निगम से संचालित दो मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं एक दाई दीदी क्लीनिक ने युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, जरूरी टेस्ट, टेस्ट रिपोर्ट एवं निशुल्क दवाइयां प्रदान की। स्वास्थ्य शिविर के कैंप में युवाओं का अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला और युवा बढ़-चढ़कर परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे। युवक एवं युवतियां दोनों ही इसमें शामिल रही। युवतियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तथा महिला संबंधी बीमारियों की जानकारी प्रदान करने के लिए दाई दीदी क्लीनिक का अहम योगदान रहा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी मंशा अनुरूप निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार एवं दवाइयां भिलाई वासियों को प्रदान की जा रही है। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने मोबाइल मेडिकल यूनिट को लेकर निर्देश दिए हैं कि मरीजों की जांच कर लैब में परीक्षण करवाकर शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, ताकि वास्तविक बीमारी का जल्द पता चल सके और इसका समुचित उपचार समय में हो सके। मरीजों के इससे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ लेने की संभावना बढ़ेगी। उन्होंने सिस्टम और समुचित तरीके से उपचार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ अपने निर्धारित समय पर शिविर में अवश्य मौजूद रहे।

रुंगटा कॉलेज के स्वास्थ्य शिविर में सेवा दिए चिकित्सकों ने बताया कि ब्लड आदि का लैब में नमूना लेने के बाद कुछ ही समय में कैम्प स्थल पर ही रिपोर्ट मुहैया कराई गई। इसके लिए मरीजों को घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। स्वास्थ्य शिविर में ईसीजी, शुगर, हिमोग्लोबिन, डब्ल्यूबीसी, आरबीसी एवं अन्य आवश्यक जांच के लिए रक्त परीक्षण कराने के बाद कुछ ही घंटों में मरीजों को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा रही। वर्तमान में भिलाई में तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट शहर के स्लम क्षेत्र में संचालित हो रही हैं। महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त रोहित व्यास ने शहर की जनता से अपील की है कि अपने वार्डों में लगने वाले शिविरों में पहुंचकर निःशुल्क उपचार कराकर स्वास्थ्य लाभ लें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने भरा...

डेस्क। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचे। सीएम साय बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के नामांकन में शामिल हुए।...

मतदान में हर पल पर रहेगी पैनी नजर: CEO...

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रदेश में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को तगड़ा झटका: बस्तर में वोटिंग...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर में वोटिंग के एक दिन पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर...

अनोखी पहल: रायपुर जिले के सात विधानसभा के एक-एक...

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में जिले के सभी विधानसभा के एक-एक बूथ दिव्यांग कर्मचारी संभालंेगे। जिनमें पीठासीन अधिकारी सहित पी-01, पी-02 एवं पी-03 सभी...

ट्रेंडिंग