श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट: फैकल्टी और स्टूडेंट्स ने लगाए जमकर चौके-छक्के… SSTC एलुमनाई ने SSTC फैकल्टी को 7 विकेट से फाइनल मुकाबला में दी मात; प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बने सैफ

भिलाई। भिलाई के श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस (SSTC) में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट “अभिषेक मिश्रा मेमोरियल कप “(AMMC) का आयोजन 15 अप्रैल 2023 से 26 अप्रैल 2023 तक किया गया। आयोजन समिति के जी रामेश्वर राव ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था। रात्रकालीन मुकाबले का दर्शकों ने खूब आनंद लिया। सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। फाइनल मैच SSTC फैकल्टी और SSTC एलुमनाई के बीच खेला गया। SSTC एलुमनाई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। SSTC फैकल्टी ने 10 ओवरों में 73 रन बनाया, 74 रन का पीछा करने उतरी SSTC एलुमनाई ने 5 ओवरों में लक्ष्य को पूरा कर लिया और 7 विकेट से फाइनल मैच जीता।

  • प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड “मैकेनिकल सुपर किंग्स” के सैफ सिध्दिकी को दिया गया उन्होंने 6 पारी में 241 रन बनाए।
  • बेस्ट बैटर का अवार्ड “एसएसटीसी एलुमनाई ” के राहुल चंद्राकर को दिया गया उन्होंने 7 पारी में 198 रन बनाए।
  • बेस्ट बॉलर का अवार्ड “एसएसटीसी एलुमनाई ” केआकाश सिंह को दिया गया उन्होंने 7 पारी में 12 विकेट लिया।
  • बेस्ट फिल्डर का अवार्ड “फार्मेसी ब्लैक पैंथर्स” के राहुल राज को दिया गया।

SSTC फैकल्टी के कैप्टन आयुष शुक्ला और अनीश लजरूस ने कमिटी को आरोहण की कामयाबी की बधाई दी।

Exit mobile version