शुरू हो रहा है “हुनर भिलाई का सीजन-7”: दुर्ग-भिलाई समेत प्रदेशभर के कलाकारों को मिलेगा मंच…8 को होगा ऑडिशन, 22 को सेक्टर-1 में मेगा फाइनल…

भिलाई। हुनर भिलाई का हैव अ टैलेंट के पोस्टर का विमोचन बद्री नारायण मीणा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग के द्वारा किया गया हुनर भिलाई का मंच के माध्यम से कलाकारों को नृत्य संगीत वादन पेंटिंग एवं रंगोली के लिए एक मंच प्रदान करना है। हुनर का मंच कलाकारों के लिए भाग्यशाली रहा है पहले सीजन की विनर अलीशा बेहुरा एंड टीवी पर प्रसारित सो यू थिंक यू कैन डांस ही ऑल इंडिया विनर रही है और वर्तमान में मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में एक सफल कोरियोग्राफर की भूमिका निभा रही है

अन्य सीजन के विनर rishika सिंह, कशिश अशवाणी, अनवेषा भाटिया, सृष्टि वर्मा नेवी टीवी शो में अच्छा नाम कमाया है। सृष्टि वर्मा वर्तमान में साउथ इंडस्ट्री में काम कर रही है प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी पहले चरण में ऑडिशन 8 मई को एसएनजी स्कूल सेक्टर 4, दूसरे चरण में सेमीफाइनल 15 मई को प्रजापति भवन शांतिनगर में मेगा फाइनल, 22 मई को सेक्टर वन में रखा गया है सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट विजेताओं को नगद पुरस्कार लगभग 50,000 एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी इसकी जानकारी ललित मोहन ने दी।

Exit mobile version