बीएड सहायक शिक्षकों के लिए राज्य सरकार ने बनायी कमेटी: CS की अध्‍यक्षता में बनी पांच सदस्‍यीय कमेटी… स्कूल शिक्षा सचिव सहित ये होंगे मेंबर

रायपुर। राज्य सरकार ने बीएड सहायक शिक्षकों के मुद्दे को सुलझाने के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। मुख्‍य सचिव की अध्‍यक्षत में बनी अफसरों की इस कमेटी में कुल पांच लोगों को शामिल किया गया है। यह कमेटी बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों से बातचीत करेगी और अपने सुझाव सरकार को देगी। कमेटी के चेयरमैन चीफ सेकरेट्री होंगे। वहीं विधि विभाग के प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव, वित्त विभाग के सचिव और जीएडी सचिव इसके सदस्य होंगे।