BJP पर PCC महासचिव राजेंद्र साहू का तंज, बोले-सैकड़ों ट्रेनें बंद कर एक ट्रेन चलाकर 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है मोदी सरकार

भिलाई। वंदे भारत ट्रेन प्रारंभ किये जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किये हैं। राजेंद्र ने कहा है कि जब से मोदी सरकार केंद्र की सत्ता में आई है, तब से मध्यम वर्ग और मध्यम-निम्न वर्ग के लिए यात्रा के साधनों में लगातार कटौती की जा रही है। सैकड़ों ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है। कई-कई महीने तक प्रमुख ट्रेनों का संचालन बंद करने से सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता परेशान है। सैकड़ों ट्रेनों को रद्द करने के बाद एक वंदे भारत ट्रेन का संचालन प्रारंभ कर मोदी सरकार और भाजपा नेता सैकड़ों चूहे खाकर बिल्ली हज को चली वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं।

राजेंद्र ने कहा कि लोकल, पैसेंजर और साधारण एक्सप्रेस ट्रेनों में हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं। इन ट्रेनों को कैंसिल करने से हर दिन देश के लाखों लोग परेशान हो रहे हैं। कई ट्रेनों को ऐन यात्रा के दिन ही रद्द कर दिया जाता है।

यात्री जब आवश्यक कार्य से यात्रा की तैयारी कर चुके होते हैं तब उन्हें रेलवे स्टेशन पर पता चलता है कि ट्रेन रद्द कर दी गई है। जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें से अधिकांश ट्रेनें दो-चार घंटे से लेकर 20-20 घंटे तक लेट चल रही हैं।

बीजेपी पर तंज कसते हुए राजेंद्र ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन प्रारंभ होने पर भाजपा नेता ऐसे जश्न मना रहे हैं, मानो पूरे देश भर की जनता को बड़ी भारी सौगात दे दी गई है। अच्छा यह होगा कि मोदी सरकार पूर्व में रद्द की गई लोकल, पैसेंजर और साधारण एक्सप्रेस ट्रेनों को अविलंब चालू करें।

ट्रेनों का नियमित संचालन किया जाए और घंटो देर से चलने वाली ट्रेनों को समय पर चलाया जाए। ताकि रियायती दर पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सुगम यात्रा की सुविधा मिल सके।

राजेंद्र ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जब से देश की सत्ता संभाली है, तब से पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री की कीमत बेतहाशा बढ़ी है। ट्रेनों से यात्रा भी लगातार महंगी की जा रही है।

एक मात्र वंदे भारत ट्रेन चलाकर जश्न मनाने और अपनी पीठ खुद थपथपाने की बजाय मोदी सरकार देश की बड़ी आबादी के लिए रद्द की गई ट्रेनों को चलाएं ताकि लाखों करोड़ों लोगों को इनका लाभ मिल सके।

राजेंद्र ने छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को घेरते हुए कहा है कि उन्हें यह बताना चाहिए कि राज्य की जनता के लिए उपलब्ध ट्रेनों में से कितनी ट्रेनें मोदी सरकार ने बंद कर दी है। रमन सिंह समेत सभी भाजपा नेताओं ने कितने बार इन ट्रेनों को चालू करने की मांग केंद्र सरकार से की है। भाजपा नेताओं को इस बात का जवाब भी देना चाहिए कि सस्ती टिकट वाली ट्रेनों को बंद कर कई गुना महंगी टिकट वाली ट्रेन को चालू करने से आम जनता को कितना लाभ मिल पाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 33वीं पुण्यतिथि… कसडोल...

कसडोल। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है। मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय कसडोल में विधायक संदीप साहू ने...

छत्तीसगढ़: बुद्व पूर्णिमा के दिन बंद रहेंगी पशुवध गृह...

भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेशानुसार नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र में पशुवध गृह एवं समस्त मांस विक्रय की दुकानें...

रुला देंगी ये तस्वीरें…! कवर्धा हादसे में 17 मृतकों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बीते दिन हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 19 आदिवासियों की मौत हो गई। आज मंगलवार को मृतकों के शवों...

भिलाई पब्लिक स्कूल में एडमिशन ओपन: शत-प्रतिशत फीमेल टीचर्स...

भिलाई। स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी चल रही हैं। स्कूल के बच्चें अपना एग्जाम देकर घर में आराम कर रहे हैं, तो कुछ अपने...

ट्रेंडिंग