– भिलाई शहर के वरिष्ठ पत्रकारों के लिए स्टील सिटी प्रेस क्लब की पहल
– स्टील सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद ओझा की मौजूदगी में पदाधिकारियों ने लगाई मुहर
– बेहतरीन काम करने वाले युवा पत्रकारों के लिए भी बढ़िया योजना लेकर आने वाला है क्लब
भिलाई। स्टील सिटी प्रेस क्लब के गठन होते ही पत्रकारहित में फैसले शुरू हो गए हैं। आज स्टील सिटी प्रेस क्लब की पहली बैठक थी। इस बैठक में कई जरूरी निर्णय लिए गए। स्टील सिटी प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के लिए कर्तव्य निधि योजना की शुरुआत की गई है।
इस योजना के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के क्लब सदस्यों (वरिष्ठ पत्रकार) को हर महीने 1000 रुपए की कर्तव्य निधि राशि दी जाएगी। इसे नए वित्तीय वर्ष से लागू किया जाएगा। 2022 के अप्रैल माह में ही पहला चेक जारी हो जाएगा।
आज अध्यक्ष आनंद ओझा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में कोषाध्यक्ष नीलेश त्रिपाठी की ओर से प्रस्ताव आया कि वरिष्ठ पत्रकारों के हित में कुछ बेहतर किया जाए। क्लब की कार्ययोजना में सीनियर्स का आशीर्वाद लेने ये योजना लांच की गई है। बैठक में मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने इस पर चर्चा की और मंजूरी दी।
अध्यक्ष आनंद ने बताया कि, इस महत्वपूर्ण फैसले से शहर के 60+ वाले वरिष्ठ पत्रकार लाभान्वित होंगे। भिलाई में कई ऐसे भी पत्रकार हैं जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी शहर के सरोकार के लिए पत्रकारिता की और आज उपेक्षित हैं।
ऐसे पत्रकारों की मदद के लिए क्लब की ओर से ये एक छोटा सा प्रयास है। इस योजना का लाभ वरिष्ठ सदस्य अपना आधार कार्ड स्टील सिटी प्रेस क्लब में जमा करके ले सकते हैं।
बैठक में क्लब के कोषाध्यक्ष नीलेश त्रिपाठी, महासचिव दिनेश चौहान, आरपी सिंह, प्रवीण साह, वीरेंद्र शर्मा, मनोज साहू, डॉ. संदीप उपाध्याय, यशवंत साहू, प्रदीप विश्वकर्मा, गौरव तिवारी समेत अन्य मौजूद रहें।
युवा पत्रकारों के लिए शुरू होने वाली नई योजना, ऐलान जल्द
अध्यक्ष आनंद ओझा ने बताया कि, स्टील सिटी प्रेस क्लब के युवा पत्रकारों के लिए भी बेहतर योजना ला रहे हैं। उनके काम को प्रोत्साहित करने के लिए क्लब के पास कई योजना है, जिसका क्रियान्वयन बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। क्लब की बैठक में कई जरूरी विषयों पर चर्चा हुई।