दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू हुए अभी केवल 4 दिन हुए है पर कुछ उपद्रवियों द्वारा इस ट्रैन में पत्थरबाजी किया गया है। दरहसल नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस जब दुर्ग-भिलाई से गुजर रही थी तब कुछ बदमाशों ने पत्थरबाजी की जिसमें एक कोच की खिड़की का शीशा टूट गया है। RPF मामले की जांच में जुट गई है।

रहत की बात ये है की जिस खिड़की पर पथराव हुआ वहां कोई यात्री सवार नहीं था। इसलिए किसी की भी घायल होने की खबर नहीं है।

सुचना के अनुसार बुधवार शाम 6 बजे के लगभग वंदेभारत ट्रेन दुर्ग-भिलाई के बीच से गुजररही थी। इसी दौरान अचानक तेज आवाज आई जिससे यात्री किसी दुर्घटना की आशंका में घबरा गए। घबराये यात्रियों ने बाहर देखा कि ई 1 कोच की सीट 1 के पास का खिड़की का शिक्षा टूटा हुआ है।


