अधिकारी-कर्मी DA व गृहभत्ता बढ़ाने करेंगे हल्ला : महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 11 से हड़ताल… प्रांतीय महामंत्री दीपक बोलें-कम डीए देकर राज्य सरकार कर रही छल

भिलाई। केंद्र सरकार की तरह अपनी महंगाई व गृहभत्ता बढ़ाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी दिवसीय हड़ताल 11 अप्रैल से करने जा रहे हैं। हड़ताल छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी महासंघ के बैनर तले किया जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ आंदोलन के तीसरे चरण में तीन दिवसीय हड़ताल को पूरी ताकत के साथ सफल करने का आव्हान प्रदेश के सभी कोषालय कर्मचारियों से किया है।

संघ के प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन ने मीडिया में 5 प्रतिशत डीए की घोषणा होने की खबरों पर खुलासा करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के साथ राजस्थान की गहलोत सरकार व महाराष्ट्र की उद्धव सरकार अपने कर्मचारियो को 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दे रही है। तब छत्तीसगगढ़ की भूपेश सरकार किस आधार पर राज्य के कर्मचारियों व पेंशनरों को 17 प्रतिशत डीए दे रही है। जबकि बजट सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में घोषणा कर चुके हैं कि छत्तीसगढ़ की डीजीपी केंद्र की जीडीपी से 3 प्रतिशत ज्यादा है।

वहीं प्रदेश पर कर्जा अन्य राज्यो की तुलना में बहुत कम है। राज्य की आर्थिक स्थिति बेहतर है। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री ने पंचायत के सरपंच से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरीय निकाय के वार्ड पार्षद से लेकर महापौर तक के मानदेय को अभी हाल ही में दोगुना करने की घोषणा की है।

इन सब परिस्थितिओं में लंबित 17 प्रतिशत से कम डीए पर सरकार का आभार व्यक्त करना कर्मचारियों के साथ छल है, क्योंकि सरकार अब तक कर्मचारियों के डीए एरियर्स का करोड़ों रुपए खा गई है। राज्य के कर्मचारियों का प्रतिमाह औसतन चार हजार से अठारह हजार रुपए सिर्फ डीए की आर्थिक क्षति हो रही है। सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता में औसतन प्रतिमाह दो हजार से आठ हजार रुपये का नुकसान हो रहा है।

आव्हान करने वालों में संघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर, कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष हरीश कवर, उप प्रांत अध्यक्ष अरुण चोरिया, प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन, प्रांतीय सचिव गंभीर नेताम, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामाधार साहू, प्रांतीय प्रवक्ता रूपेंद्र कुमार साहू, प्रांतीय संगठन सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर, प्रांतीय प्रचार सचिव द्वारिका वस्त्र कार, संभागीय अध्यक्ष रायपुर गोविंदराम बसोने, संभागीय अध्यक्ष बस्तर मन्नू लाल यादव, संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर ज्ञानूराम भारद्वाज, जिला अध्यक्ष रायपुर नूतन कश्यप, जिला अध्यक्ष धमतरी पुष्पेंद्र चंद्राकर, जिला अध्यक्ष कांकेर गौरव द्विवेदी, जिला अध्यक्ष राजनांदगांव सुशांत बेलेकर, जिला अध्यक्ष कवर्धा भाग बली सोनकर, जिला अध्यक्ष कोरिया राहुल मिश्रा, जिला अध्यक्ष अंबिकापुर सुशील गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उषा किरण यादव, चतुर्थ श्रेणी अध्यक्ष मधुकर सिंह ठाकुर ने हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया है।

प्रान्तीय देवांगन ने कर्मचारियों से अपील की है कि महंगाई भत्ता स्वयं के अधिकार की लड़ाई है। इसलिए सभी स्व प्रेरित होकर 11 से 13 अप्रैल तक तीन दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर हड़ताल को सफल बनाए। जिला के कर्मचारी अपने- अपने जिला मुख्यालय में सुबह 11 से 3 बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय व शिक्षण संस्थानों में जिला व ब्लॉक की टीम जाकर महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के निर्धारित प्रारूप की दो प्रतियों में आवेदन फार्म भरवाएंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय ने की परिवारिक शादी के लिए खरीददारी…...

बलौदाबाजार। प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्र बलदाकछार पहुंचे। यहां...

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

ट्रेंडिंग