दुर्ग-भिलाई। दुर्ग SP शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश में रविवार सुबह-सुबह कबाड़ियों के लिए बुरा दिन रहा। दुर्ग जिले में पुलिस ने 40 से अधिक कबाड़ियो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस करवाई से अवैध कार्य करने वाले कबाड़ीयो में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि, दुर्ग के नए SP सिन्हा खुद इस कार्रवाई का मॉनिटरिंग कर रहे थे। कबाड़ के बड़े कारोबारी नदीम, साकिर, अजय ठाकुर, ललित, साबिर के ठिकाने हुए सील। इनके अलावा 35 से अधिक कबाड़ कारोबारियों पर कार्यवाही जारी है। इस कार्रवाई में पुलिस ने लाखों का कबाड़ जब्त किया है। जिसमें बीएसपी का सरिया, कटी हुई ट्रक, स्टेरिंग का सामान, लोहा, एंगल, अवैध कबाड़ शामिल है। पुलिस ने 37 लोगों को अपराधी बनाया है। जिसमें से 21 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 15 लागत फरार है जिनकी पतासाजी जारी है।

जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) को आम जनता एवं विभिन्न औद्योगिक एनसीलरी एसोसिएसन के पदाधिकारियों से लगातार अवैध कबाड़ के व्यापार के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। उक्त शिकायतों को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा उक्त कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निदेश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग वैभव बैंकर रमनलाल (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर ) निखिल राखेचा (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) आशीष बंछोर (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रा. पु.से.) के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू प्रभारी एवं जिले के समस्त शहरी थानों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिसमें करीब 14 निरीक्षक, 21 उप निरीक्षक, 11 सहायक उप निरीक्षक एवं 50 से अधिक प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया।
उक्त अधिकारी / कर्मचारियों को योजना बनाकर अलग-अलग 40 टीमों में विभक्त कर पूर्व से सूचीबद्ध जिले के शहरी थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध कबाड़ के संचालकों के ठिकानों पर वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया। जिसके परिणाम स्वरूप जिले के शहरी थाना क्षेत्रों के कुल 42 कबाड़ियों के गोदामों पर एक साथ दबिश दी गयी, जहाँ इनके ठिकानों में भारी मात्रा में लोहे के अवैध कबाड़ वाहनों को काटकर उनके कलपूर्जो को अलग कर भण्डारण कर के रखना, कुछ कवाडियों के यहाँ औद्योगिक स्क्रैब भी बरामद हुआ। जिससे टीम द्वारा मौके पर ही अवैध कबाड़ के संचालनकर्ताओं को नोटिस देकर कार्यवाही किया गया। जिसमें विरूद्ध मौके पर ही धारा 41 ( 1+4 ) की कार्यवाही की गयी है। एवं इनके गोदामों को सील किया गया है। 21 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है शेष के विरूद्ध के कार्यवाही जारी है फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।
देखिये गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
- मैनेजर त्रिलोक देवांगन / बागे कबाड़ी / मोहन नगर
- राजू मांडले / मांडले कबाड़ी / जेवरा सिरसा
- मैनेजर कमलेश ठाकुर / बागे कबाड़ी / जेवरा सिरसा
- इमरान / इमरान कबाड़ी / अंजोरा
- सुरेश पांडेय / पांडेय कबाड़ी / जामुल
- मन्नू / मन्नू कबाड़ी / छावनी
- रंजीत / रंजीत कबाड़ी / छावनी
- परवेज / परवेज कबाड़ी / छावनी
- मुछु / मुछु कबाड़ी / खुर्सीपार
- सत्तार खान / सत्तार कबाड़ी / जामुल
- मैनेजर अंकित ठाकुर / अजय कबाड़ी / भिलाई 3
- शकील अहमद / मुसलमान कबाड़ी / भिलाई 3
- मैनेजर अरमान / लोकमान कबाड़ी / भिलाई 3
- राजेंद्र पाल / पाल कबाड़ी / जामुल
- अमीर खान / दिल्ली कबाड़ी / जामुल
- श्रवण कुमार देवांगन / पुलिस कबाड़ी / सुपेला
- अनुज चंद्राकर / पार्वती कबाड़ी / सुपेला
- मैनेजर विकास / अजमल कबाड़ी / सुपेला
- गुडडू / गुडडू कबाड़ी/सुपेला
- फिरोज / फिरोज कबाड़ी / सुपेला
- शिव / शिव कबाड़ी / कुम्हारी
- धनेश्वर साहू / साहू कबाड़ी / सुपेला
देखिये फरार आरोपियों के नाम :-
1.नदीम आज़मी / नदीम कबाड़ी / दुर्ग
2.शाकिर अली / शाकिर कबाड़ी / दुर्ग
3.दिलबाग बागे / बागे कबाड़ी / मोहन नगर
4.अजय ठाकुर / अजय कबाड़ी / भिलाई 3
5.वीरेंद्र पाल / पाल कबाड़ी / जामुल
6.लोकमान / लोकमान कबाड़ी / भिलाई 3
7.सुखचैन / सुखचैन कबाड़ी / जामुल
8.साबिर अली / दिल्ली कबाड़ी / जामुल
9.ललित कबाडी / ललित कबाड़ी / जामुल
11.प्रेम साहू / प्रेम कबाड़ी/ जामुल
12.अजमल / अजमल कबाड़ी / सुपेला
13.असगर / असगर कबाड़ी / सुपेला
14.जेटू / जेठू कबाड़ी / सुपेला
15.सितारे / सितारे कबाड़ी / सुपेला