दुर्ग में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी अरेस्ट… गाली-गलौज करते हुए सड़क पर पटक-पटक कर किया लहूलूहान; जानिए पूरा मामला

दुर्ग। दुर्ग में एक युवक के ऊपर 3 लोगों ने प्राणघातक हमला किया था। दरहसल पुरानी रंजिश की बात को लेकर 7 जून को विश्वा मित्र यादव को अंजोरा शीतला तालाब आबादी पारा के पास विस्टो यादव गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। घटना में विश्वा मित्र घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिसे निजी अस्पताल दुर्ग में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। यह मामला अंजोरा चौकी थाना क्षेत्र का है।

अब तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 307, 294, 323, 506 बी के तहत जुर्म दर्ज किया है। CSP दुर्ग वैभव बैंकर ने बताया कि आबादी पारा अंजोरा चौकी अंजोरा निवासी विस्टो यादव, श्रवण यादव और किशन यादव ने गाव के विश्व मित्र यादव के साथ वाद विवाद हुआ था चौकी प्रभारी अंजोरा पवन देवांगन के द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विस्टो, किशन, श्रवण को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने विश्वामित्र पर प्राणघातक हमला करना स्वीकार किया।

Exit mobile version