भिलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट का स्वागत करते हुए एमएसएमई जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष के के झा ने इसे प्रशंसनीय और स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में ना केवल आम जनता के लिए बल्कि मजदूरों, उद्योगपतियों किसानों एवं आम लोगों का ख्याल रखा गया है।
शिक्षित बेरोजगारों के लिए ढाई हजार रू भत्ता, प्रदेश में 4 मेडिकल कॉलेज की स्थापना, इंडस्ट्री एरिया में इंजीनियरिंग पार्क बनाना, यह सब महत्वपूर्ण घोषणा है। श्री झा ने कहा कि नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो चलाने की घोषणा अपने आप में स्वागतेय है इसकी लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे। इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री ने अपने बजट में जो घोषणा की है उसे जमीनी स्तर पर करके दिखाया है।