CG – शिक्षक की लापरवाही से झुलसा छात्र: सातवीं के छात्र को भेजा पंप चालू करने, आग से झुलसा, अस्पताल में कराया गया भर्ती

शिक्षक की लापरवाही से झुलसा छात्र

मोहला मानपुर। छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक शिक्षक की लापरवाही देखने को मिला है। टीचर की लापरवाही की वजह से सातवीं का एक छात्र झुलस गया है। मामला अंबागढ़ चौकी के परसा टोला के मिडिल स्कूल का बताया जा रहा है जहां शिक्षक ने स्कूल में लगे पंप को छात्र को चालू करने भेजा। जिसके चलते बच्चे के साथ ये हादसा हुआ। बच्चे का नाम अमित कुमार मेश्राम बताया जा रहा है। फ़िलहाल बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़ भेजा गया है।

Exit mobile version