भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में पिछली रात को बड़ी वारदात हुई है। खुर्सीपार के मिनीमाता नगर में रविवार की रात करीब 9.30 बजे एक युवक की हत्या से दहशत फैल गई। इसी मोहल्ले के युवक विजय पासवान (25 साल) पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला गले में किया गया। इस वजह से कुछ दूर चलने के बाद विजय गिर गया। उसे उठाकर पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बीएम शाह अस्पताल भिलाई के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक को वहां ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
खुर्सीपार पुलिस के मुताबिक विजय खुर्सीपार मिनीमाता नगर वार्ड 46 में रहता था। वो अपने बड़े भाई प्रकाश पासवान के साथ ठेका मजदूरी करता था। विजय के तीन भाई और दो बहन हैं। उसके घर के पास ही भूषण साहू रहता है। जो आदतन नशे का आदी है और अपराधी किस्म का है।
प्रकाश पासवान ने बताया कि विजय रविवार शाम पास के तालाब छठ मनाने गया था। वहां से देर शाम घर लौटा। फिर रात करीब 9 बजे ये बोलकर निकला कि वो बाहर से घूमकर आ रहा है। लेकिन कुछ देर बात सूचना मिली कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है।
घरवाले सूचना पाकर तुंरत घटना स्थल कबीर मंदिर के पास बने जैतखंभ के पास पहुंचे। वहां विजय लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसका गला कटा हुआ था और पेट में चाकू लगा था। परिजनों ने उसे आईएमआई अस्पताल पहुंचाया।
वहां से उसे बीएम शाह हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद से खुर्सीपार का माहौल तनावपूर्ण है। खुर्सीपार सहित छावनी और सुपेला थाने की पुलिस वहां तैनात की गई है।
लोगों के मुताबिक दो साल पहले भूषण नशे की हालत में विजय के घर घुसा था और उसकी बहन से छेड़खानी की थी। उस समय विजय ने उसे काफी मारा-पीटा और थाने में शिकायत की थी। उसके बाद समाज और अन्य लोगों ने मिलकर उनका समझौता कराया। उसके बाद विजय ने एफआईआर वापस ले ली थी। वो मामला तो शांत हो गया, लेकिन उसी समय से भूषण, विजय से दुश्मनी रखने लगा और उसको जान से मारने की बात भी कहता था।
बताया जा रहा है कि हत्या को अंजाम देते समय भूषण के साथ उसके दो दोस्त भी थे। जैसे ही उसने विजय के गले में कटर चलाया उसके दोस्तों ने भागने में उसकी मदद की। तीनों बाइक से तुरंत वहां फरार हो गए। पुलिस तीनों की तलाश में जुटी है।