छात्र नेता वरुण को मिली बड़ी जिम्मेदारी, NSUI दुर्ग विधानसभा के बनाए गए अध्यक्ष

दुर्ग। छात्र नेता वरुण केवलतानी की नियुक्ति दुर्ग विधानसभा NSUI के अध्यक्ष पद पर हुई है। वो विगत छः वर्षों से संगठन में लगातार सक्रिय हैं और लगातार छात्र हित के मुद्दों को उठाते रहते हैं। उनकी नियुक्ति से दुर्ग शहर के NSUI के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। अपनी नियुक्ति पर वरुण केवलतानी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।

Exit mobile version