CG – आत्मानंद स्कूल के छात्र ने की आत्महत्या: 12वीं के छात्र ने साड़ी से लगा ली फांसी, पुलिस कर रही मामले की जांच, परिजन बोले…

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर के आत्मानंद स्कूल में 12वीं पढ़ रहे एक छात्र ने बीती रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। घटना बगीचा नगर पंचायत के डुमरटोली की है। छात्र का नाम जयनारायण है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना बगीचा थाना क्षेत्र का है। बगीचा नगर पंचायत के डूमरटोली में संचालित आत्मानंद स्कूल में छात्र जयनारायण 12 वीं कक्षा का छात्र है। कल शाम वह 6 बजे घर से घूमने निकला था। जो रात दस बजे वापस आया। रात को वापस आकर छात्र सो गया। सुबह जब घर वालो ने उठ कर देखा तो पता चला कि घर के सामने कटहल के पेड़ में छात्र ने अपनी दादी के साड़ी को फंदा बना कर फांसी लगा ली है।

परिजनो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पूछ-ताछ की तो पता चला कि छात्र घर वालो से स्मार्ट फोन लेने की ज़िद करता था। पर घर वाले आर्थिक दिक्कतों का चलते फोन नही खरीद पा रहे थे। जिससे छात्र नाराज था। परिजनों के अनुसार सम्भवतः छात्र ने इसी वजह से फांसी लगा ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।