केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स के छात्र ‘एजुकेशनल ट्रिप’ पर पहुंचे IIT भिलाई, भव्य कैम्पस, क्लासरूम, लैब, ऑडिटोरियम देखकर हुए रोमांचित

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स के साइंस ग्रुप के स्टूडेंट्स ने आईआईटी भिलाई का एजुकेशनल ट्रिप किया। स्टूडेंट्स के लिए यह ट्रिप शानदार और यादगार रहा। आईआईटी भिलाई का भव्य कैम्पस, क्लासरूम, लैब, ऑडिटोरियम देखकर स्टूडेंट्स रोमांचित हो उठे। विभिन्न लैब का भ्रमण और वहां के इक्विपमेंट देख स्टूडेंट्स काफी प्रभावित हुए। आईआईटी भिलाई के प्रोफेसर्स ने उन्हें टेक्निकल जानकारी दी, जिससे स्टूडेंट्स काफी प्रभावित हुए।

सीबीएसई की डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर और केएच मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा के मार्गदर्शन में क्लास 10th और 12th साइंस ग्रुप के स्टूडेंट्स ने यह एजुकेशनल ट्रिप किया। स्कूल की टीचर्स वंदना साहू, स्नेहा साहू, बुशरा अंसारी और सुरेश विश्वकर्मा सर के नेतृत्व में यह स्टूडेंट्स आईआईटी भिलाई पहुंचे।

आईआईटी भिलाई के हेड ऑफ डिपार्टमेंट, फिजिक्स विभाग डॉ. महावीर शर्मा ने सभी स्टूडेंट्स को विभिन्न लैब में ले जाकर इक्विपमेंट्स का प्रैक्टिकल नॉलेज दिया। स्टूडेंट्स ने एक्टिव माइक्रो एंड नैनो सिस्टम लैब,फोटो टाइपिंग लैब,बी.टेक लैब और लेजर फोटो लैब का भ्रमण किया तथा विभिन्न इक्विपमेंट की जानकारी ली। यहां के प्रोफेसरों ने आईआईटी भिलाई में होने वाली पढ़ाई के साथ-साथ मैनेजमेंट द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों को भी विस्तार से बताया। इस एजुकेशनल ट्रिप के बाद स्टूडेंट्स काफी खुश हुए।

कार्यक्रम के अंत में आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश को मेडम वंदना साहू ने केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स की ओर से मोमेंटो प्रदान किया। प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने मोमेंटो के लिए केएच ग्रुप ऑफ स्कूल प्रबंधन का आभार जताया। साथ ही उन्होंने खुशी जाहिर की कि स्कूल प्रबंधन ने अपने स्टूडेंट्स को एजुकेशनल ट्रिप पर आईआईटी भिलाई भेजा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी स्टूडेंट्स इस तरह एजुकेशनल टूर पर आईआईटी भिलाई आते हैं तो उनका स्वागत है।

वहां से लौट कर टीचर्स एवं स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल विभा झा को ट्रिप की विस्तृत जानकारी दी तथा अपने अनुभव बताए। प्रिंसिपल विभा झा का कहना था कि यह एजुकेशन ट्रिप हमारे लिए बहुत ही सफल रहा। स्टूडेंट्स ने इस ट्रिप से बहुत कुछ सीखा और यह उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा। उन्होंने आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश एवं अन्य प्रोफेसर्स का आभार जताया कि उनके स्कूल को यह अवसर प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि हम अपने स्कूल के स्टूडेंट्स को भविष्य में भी ऐसे अवसर प्रदान करते रहेंगे।