रूंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई के स्टूडेंट्स का 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बढ़िया परफॉरमेंस… जानिए रिजल्ट

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वधान में चलने वाले रूंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई में एक बार फिर से शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल बना है। हाल ही में घोषित सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणामों में विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा दसवीं के शत -प्रतिशत रिजल्ट के साथ-साथ कक्षा 12वीं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

दसवीं कक्षा में नंदिका अग्रवाल ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, लावण्या यादव ने 96% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा 95% अंक के साथ अवनी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के वैभव साहू, अथर्व सहगल, मोहम्मद नूरेज, जयवर्धन गुप्ता और सौम्य मारू छात्रों ने भी 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की श्रेष्ठता को सिद्ध किया।बारहवीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के छात्रों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। सौम्या साहू ने प्रथम स्थान, रोहिणी पॉल ने द्वितीय स्थान तथा साथ ही सक्षम भदोरिया ने तृतीय पर रहे।

विद्यालय की कक्षा दसवीं और बारहवीं की छात्र-छात्राओं में अधिकतर बच्चों ने अंग्रेजी, हिन्दी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी संबंधित विषयों पर 90 से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत -प्रतिशत रहा। एसआरजीआई के अध्यक्ष श्री संजय रूंगटा जी ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि, “यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का फल है।”

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजीव कुमार ने इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके द्वारा की गई मेहनत की सराहना की। रूंगटा पब्लिक स्कूल निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम इसी दिशा में एक और मील का पत्थर सिद्ध हुआ है।

Exit mobile version