ऑनलाइन एग्जाम की आग दुर्ग यूनिवर्सिटी से CSVTU तक पहुंची: छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन…घेर दिया यूनिवर्सिटी, चाहते हैं ऑनलाइन एग्जाम, तर्क में कही ये बातें

भिलाई। आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सीएसवीटीयू का घेराव किया। एनएसयूआई के दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र बाघमारे के नेतृत्व में कार्यकर्ता व छात्र सीएसवीटीयू पहुंचे। आपको बता दें कि प्रदेश की इकलौती तकनीकी यूनिवर्सिटी सीएसवीटीयू में अप्रैल से एग्जाम होंगे। प्रदेशभर के तकनीकी छात्र इससे जुड़े हैं। जो प्रभावित हो रहे हैं।

सुरेंद्र का कहना है कि, शैक्षणिक सत्र 2021-22 में बढ़े कोरोना के प्रकोप को देखते हुए महाविद्यालयों का संचालन व पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से करवाई गई लेकिन अधिकतर छात्र ग्रामीण क्षेत्र से हैं। यहां बहुत से छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए साधन उपलब्ध नहीं है। जिससे बहुत से छात्र-छात्राएँ पढ़ाई से वंचित रहे और उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई।

इन परिस्थितियों के बीच अगर परीक्षा ऑफलाइन होने की स्थिति बनती है तो बहुत से छात्रों का भविष्य खराब हो सकता है जिसके चलते सभी छात्रों की मांग है कि सेमेस्टर परीक्षा जिस तरह से ऑनलाइन माध्यम से संचालित की गई। उसी तरह से वार्षिक परीक्षा को भी ऑनलाइन माध्यम से करवाया जाए।

एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सह-सचिव आकाश कन्नौजिया और आयुष ने बताया कि, जल्द से जल्द छात्रहित में छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा ऑनलाइन करने का आदेश जारी करने का निर्णय लिया जाए अगर छात्रहित में सात (7) दिवस में कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो छात्रों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जवाबदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस दौरान आयुष पटेल, मनीष कुमार बराहेन, कलीपुष्पराज, छात्र भूपेंद्र पटेल,दुर्ग शहर के छात्र नेता विनीश साहू, रितिक रंजक नायक समेत अन्य मौजूद रहें।

Exit mobile version