एनटीपीसी और छ. ग. पुलिस परिक्षण तिथि के बीच फसे छात्र, गृह मंत्री से की मुलाकात, समस्या से कराया अवगत…

भिलाई। शहर में आज जहां एक ओर स्टेडियम और मैदानों में अभियार्थी लंबे समय से लंबित छ. ग. पुलिस की तैयारी में जुटे नजर आ रहे वही कुछ छात्रों एवं अभियार्थी में पुलिस भर्ती और एनटीपीसी रेल्वे की एक जैसी तिथि से परेशान है । अभियार्थी के अनुसार दोनो ही परीक्षा लंबे समय बाद बहल हुई है ।वही इस समस्या से परेशान छात्रों के दल ने देर शाम राज्य के गृह मंत्री से मुलाकात की , और अपने समस्या से अवगत कराया ।

केंद्र सरकार की लंबित एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा की संभावित तिथि 12 जून से हैं, जैसे की पहले लेवल 6 और 4 की परीक्षा हुई, लगभग छात्रों/अभियार्थियो को राज्य के बाहर के परीक्षा केंद्रों में बुलाया गया था , वही आगे के लेवल की परीक्षा 12 जून से होनी है , वही दूसरी ओर छ. ग. पुलिस भर्ती की शारीरिक नाप परीक्षा जून माह से आरंभ हो रहीं।

छात्रों में इसी विषय को मंत्री के समक्ष रखा । दोनो परीक्षा तिथि में आपस में टकराएगी जिसे की , अभियार्थियाओ के पास रोजगार के अवसर में कमी होगी । अपनी मांग को रखते हुए अभियार्थिओ ने कहा की , दोनो परीक्षा तिथि के बीच फसे छात्रों के लिए अन्य व्यवस्था की जाए जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग रोजगार के अवसर प्राप्त हो । गौरतलब है , ऐसे दो परीक्षा के बीच फसने वालो छात्रों की संख्या अधिक हो सकती है , जहां रोजगार आज एक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है ।

Exit mobile version