भिलाई में स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा: आधी रात नशे में कार को लहराते हुए दो युवक गिरफ्तार… तेज स्पीड में स्टंट करते हादसे का शिकार हुआ बाइक सवार, पैर फ्रैक्चर

भिलाई। भिलाई में स्टंटबाजी करना बाइक सवार और कार सावर युवकों को भारी पड़ गया है। दरहसल पहले मामले में भिलाई नगर पुलिस ने सेन्ट्रल एवेन्यु मे शराब के नशे मे मदहोश हो कर कार मे स्टंटबाजी कर रहे युवकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने शराब सेवन कर मारुति कार क्र. CG 10 FA 4205 मे स्टंट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे केस में एक बाइक सवार युवक को स्टंटबाजी करना महंगा पड़ गया। दरहसल सड़क में स्टंट करते वक्त युवक हादसे का शिकार हो गया। जिस वजह से उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। यातायात पुलिस ने समय पर घायल युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया। युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था, इससे बड़ा हादसा भी हो सकता था। ट्रैफिक पुलिस ने युवा वर्ग से इस घटना से सीख लेकर सड़क में स्टंट ना करने की अपील की है।

भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि, मंगलवार को रात करीबन 00.30 बजे रूटीन गस्त के दौरान सेन्ट्रल एवेन्यु रोड मे सेक्टर0-5 की ओर से ग्लोब चौंक की ओर दो लड़के अपने मारुति रिट्स कार क्र. CG 10 FA 4205 की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंटबाजी कर वीडियो बना रहे थे। जिससे आम रोड मे आने जाने वाले लोगो के दुर्घटना होने की संभावना थी। जिसे देखकर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर एवं पेट्रोलिंग टीम द्वारा पकड़ा गया। जिसमे वाहन चालक राकेश कुमार साहू पिता खोमलाल साहू उम्र 27 साल साकिन राम नगर मुक्तिधाम के पास थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग एवं उसमे बैठे व्यक्ति दिलीप भोगाड़े पिता लक्ष्मी नारायण भोगाड़े उम्र 26 साल साकिन गुरुनानक नगर सड़क 08 शारदा विद्यालय के पास सुपेला भिलाई को थाना लाकर ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चेक करने पर दोनो शराब के नशे मे होकर खतरनाक तरीके से स्टंट करना पाया गया।

आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 281 BNS 184, 185 एमव्ही. एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना भिलाई नगर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर घटना मे प्रयुक्त वाहन मारुति रिट्स कार क्र. CG 10 FA 4205 को जब्त किया गया है। आरोपीगणो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही किया जाकर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के रोकने एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर स्टंटबाजी करने वाले युवको के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश पर , सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग एवं सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन मे भिलाई पुलिस की टीम द्वारा आम रोड पर इस प्रकार स्टंटबाजो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।

दूसरे मामले में ट्रैफिक पुलिस ने जनकारी देते हुए बताया कि, मंगलवार सुबह 11.00 बजे नेवई से उतई मार्ग में स्थित स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी के पास एक दो पहिया वाहन चालक ग्राम खोपली निवासी सोनू यादव अपनी बिना नंबर मोटर सायकल से तेज रफ्तार स्टंट करते हुए वाहन चलाते उतई से नेवई की ओर आ रहा था। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे दो पहिया वाहन चालक के पैर में फैक्चर हो गया जिसे यातायात जोन सिविक सेन्टर प्रभारी निरीक्षक कुंज बिहारी नागे एवं उनके हमराह पेट्रोलिंग करते हुए जा रहे थे जिन्हें किसी आम नागरिक के द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना देने पर तत्काल घायल को शासकीय अस्पताल उतई ईलाज हेतु भर्ती कराया गया।

यातायात पुलिस दुर्ग समस्त परिजन एवं युवा वर्ग से अपील से की है कि वे अपने बच्चो का ध्यान रखे और उन्हें समझाईस दे इस प्रकार से खतरनाक स्टंट ना करें एस आई एम दूसरों के लिए भी हानिकारक है साथी ही बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाये और नियंत्रित गति में वाहन चलाये।

Exit mobile version